ETV Bharat / state

भद्रतुंगा में लघु अर्धकुंभ का कलश यात्रा और मूर्ति स्थापना के साथ हुआ भव्य शुभारंभ - श्री राम महायज्ञ

कपकोट के भद्रतुंगा में कुर्मांचल लघु अर्धकुंभ श्री राम महायज्ञ का फीता काटकर और मां सरयू की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य शुभारंभ किया गया. बालिका इंटर कॉलेज सूपी की छात्राओं द्वार वंदना एवं स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

bageshwar news
बागेश्वर समाचार
author img

By

Published : May 4, 2023, 10:11 AM IST

बागेश्वर: लघु अर्धकुंभ श्री राम महायज्ञ से पूर्व प्रात: श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी से जल भरकर आश्रम स्थित राम मंदिर होते हुए मंदिर व यज्ञ मंडप तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसके उपरांत पंडाल में जन समूह को संबोधित करते हुए लघु कुंभ संरक्षक व विधायक गड़िया ने कहा कि सरयू देश की पवित्र नदियों में मानी जाती है. कैलाश मानसरोवर से गुप्त रूप में अवतरित होकर सरयू झूनी गांव के समीप पहाड़ी से सैकड़ों जल धाराओं के रूप में प्रकट होती है. इस स्थान को सरमूल के नाम से जाना जाता है.

गड़िया ने कहा कि भद्रतुंगा में प्रथम बार स्वामी अभिराम दास त्यागी के प्रयत्न व सरमूल सौधारा, भद्रतुंगा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति के प्रयासों से कुर्माचल लघु कुंभ श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. ये क्षेत्र की जनता के साथ ही प्रदेश व देश के लिए शुभ फलदायक होगा. उन्होंने कहा सरकार विकास के लिए तत्पर है. कपकोट क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सरयू माता के मंदिर व घाट भव्य बनाए जाएंगे.

जिलाधिकारी पाल ने सभी को लघु कुंभ श्रीराम महायज्ञ आयोजन पर बधाई दी. उन्होंने कहा भद्रतुंगा में जो मं सरयू का नया तीर्थाटन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है. इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, वहीं स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनपद में धार्मिक, साहसिक व प्राकृतिक पर्यटन की अपार संभावनायें है. हमें उन्हें विकसित करने के लिए भरसक प्रयास करने होंगे. उन्होंने सभी को महायज्ञ की बधाई देते हुए सफलता की शुभाकामना दी.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत का 104 वर्ष की उम्र में निधन, आजाद हिंद फौज समेत चीन युद्ध में लिया था भाग

कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, कपकोट ब्लॉक प्रमुख व समिति सचिव गोविन्द सिंह दानू ने भी संबोधित किया. मां सरयू व सरमूल के बारे में विस्तृत जानकारियां दीं. साथ ही उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी अभिराम दास त्यागी व देवानंद महाराज का लघु कुंभ श्रीराम महायज्ञ आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन दयाल सिंह कुमल्टा द्वारा किया गया. लघु कुंभ में प्रतिदिन हवन, कथावाचन, भण्डारा आदि आयोजित होगा. कार्यक्रम में सरमूल सौधारा, भद्रतुंगा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति अध्यक्ष व पूर्व कबीना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, प्रभा देवी, प्रभात दानू, सुरेश काण्डपाल, जगमोहन ऐठानी, विजय लोबियाल, महेश खेतवाल, मनोहर राम, भगवत सिंह कोरंगा, लक्ष्मण देव, हरीश सोनी, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी सहित क्षेत्रीय जनता व श्रद्धालुजन मौजूद थे.

बागेश्वर: लघु अर्धकुंभ श्री राम महायज्ञ से पूर्व प्रात: श्रद्धालुओं द्वारा सरयू नदी से जल भरकर आश्रम स्थित राम मंदिर होते हुए मंदिर व यज्ञ मंडप तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसके उपरांत पंडाल में जन समूह को संबोधित करते हुए लघु कुंभ संरक्षक व विधायक गड़िया ने कहा कि सरयू देश की पवित्र नदियों में मानी जाती है. कैलाश मानसरोवर से गुप्त रूप में अवतरित होकर सरयू झूनी गांव के समीप पहाड़ी से सैकड़ों जल धाराओं के रूप में प्रकट होती है. इस स्थान को सरमूल के नाम से जाना जाता है.

गड़िया ने कहा कि भद्रतुंगा में प्रथम बार स्वामी अभिराम दास त्यागी के प्रयत्न व सरमूल सौधारा, भद्रतुंगा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति के प्रयासों से कुर्माचल लघु कुंभ श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. ये क्षेत्र की जनता के साथ ही प्रदेश व देश के लिए शुभ फलदायक होगा. उन्होंने कहा सरकार विकास के लिए तत्पर है. कपकोट क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सरयू माता के मंदिर व घाट भव्य बनाए जाएंगे.

जिलाधिकारी पाल ने सभी को लघु कुंभ श्रीराम महायज्ञ आयोजन पर बधाई दी. उन्होंने कहा भद्रतुंगा में जो मं सरयू का नया तीर्थाटन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है. इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, वहीं स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनपद में धार्मिक, साहसिक व प्राकृतिक पर्यटन की अपार संभावनायें है. हमें उन्हें विकसित करने के लिए भरसक प्रयास करने होंगे. उन्होंने सभी को महायज्ञ की बधाई देते हुए सफलता की शुभाकामना दी.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत का 104 वर्ष की उम्र में निधन, आजाद हिंद फौज समेत चीन युद्ध में लिया था भाग

कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, कपकोट ब्लॉक प्रमुख व समिति सचिव गोविन्द सिंह दानू ने भी संबोधित किया. मां सरयू व सरमूल के बारे में विस्तृत जानकारियां दीं. साथ ही उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी अभिराम दास त्यागी व देवानंद महाराज का लघु कुंभ श्रीराम महायज्ञ आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन दयाल सिंह कुमल्टा द्वारा किया गया. लघु कुंभ में प्रतिदिन हवन, कथावाचन, भण्डारा आदि आयोजित होगा. कार्यक्रम में सरमूल सौधारा, भद्रतुंगा विकास एवं सरयू संरक्षण समिति अध्यक्ष व पूर्व कबीना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, प्रभा देवी, प्रभात दानू, सुरेश काण्डपाल, जगमोहन ऐठानी, विजय लोबियाल, महेश खेतवाल, मनोहर राम, भगवत सिंह कोरंगा, लक्ष्मण देव, हरीश सोनी, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी सहित क्षेत्रीय जनता व श्रद्धालुजन मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.