बागेश्वर: कुमाऊं की काशी के नाम से विश्व विख्यात बाबा बागनाथ नगरी 'बागेश्वर' में सबसे प्राचीन उत्तरायणी कौतिक मेले का लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, इस उत्तरायणी मेले की पहली स्टार नाइट में प्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा ने अपने गीतों से समा बांध दिया. ऐसे में उनके गीतों पर दर्शक जमकर थिरकते नजर आए.
उत्तरायणी कौतिक 2020 मेले में पहली स्टार नाइट उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा और पहाड़ी कॉमेडियन गणेश भट्ट के नाम रही. स्टार नाइट में लोक गायिका दीपा नगरकोटी के कुमाउंनी-गढ़वाली लोकगीतों में दर्शक जमकर झूमें. वहीं, पहाड़ी कॉमेडियन गणेश भट्ट ने बॉलीवुड कलाकारों की पहाड़ी स्टाइल में मिमिक्री कर पंडाल में उपस्थित दर्शकों को जमकर हंसाया.
यह भी पढ़ें: 15 महिलाओं के हाथों सरकारी होमस्टे की कमान, पर्यटक उठा रहे पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ
वहीं, देर रात तक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा. गौरतलब है कि आठ दिवसीय उत्तरायणी मेले में दिन-रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. साथ ही भारी संख्या में दर्शक यहां पहुंचकर इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठा रहे हैं.