बागेश्वर: गोमती नदी के बैजनाथ झील पर बना फ्लोटिंग ब्रिज टूट गया है. कुमाऊं मंडल विकास निगम ने 10 लाख रुपये की लगात से इस बिज्र का निर्माण 8 महीने पहले किया था. जोकि नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से ढह गया. वहीं, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू का कहना है कि जांच के लिए टीम का गठन किया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इस ब्रिज को फ्लोटिंग ब्रिज इसलिए कहा जाता था, क्योंकि ये पानी के उपर हिलता-डुलता रहता है. गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से यह पुल अपनी वास्तविक जगह से 40 मीटर आगे बहकर क्षतिग्रस्त हो गया. जोकि अब पूरी तरह खराब हो चुका है.
पढ़ें: वर्ल्ड टाइगर डे पर PM मोदी ने जारी किए आंकड़ें, 10 साल में उत्तराखंड में दोगुनी हुई बाघों की संख्या
वहीं, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु का कहना है कि गरुड़ एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.