नैनीताल/बागेश्वरः शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के बाद आज विधिवत रूप से देवी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दुर्गा महोत्सव में विभिन्न जगहों पर मां दुर्गा का डोला और शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बंगाली संमाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं, महोत्सव में डांडिया और छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा.
नैनीतालः नगर में निकला मां दुर्गा की डोला, पर्यटकों ने भी लिया हिस्सा
नैनीताल के नैना देवी मंदिर में चल रहे मां दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन हो गया है. इस दौरान मां दुर्गा, भगवान कार्तिकेय, गणेश, सरस्वती की मूर्तियों का विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. जिसके बाद इन सभी मूर्तियों का नगर भ्रमण कराया गया. जिसमें मां दुर्गा की डोला आकर्षण का केंद्र रहा.
ये भी पढ़ेंः पाइंता पर्वः दो कन्याओं के श्राप के बाद यहां लोग गागली के डंठल से करते हैं युद्ध, ये है परंपरा
नगर भ्रमण के दौरान सरोवर नगरी मां के जयकारों से गूंज उठी. मां दुर्गा के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त सड़कों पर उमड़े. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया. जिसके बाद नैनी झील में सभी मूर्तियों को विसर्जित कर दिया गया. डोला विसर्जन के साथ ही महोत्सव का समापन हो गया है, वहीं, समापन के दौरान भक्तों की आंखें नम हो गई.
ये भी पढ़ेंः KAZIND 2019: युद्धाभ्यास में भारत-कजाकिस्तान के सैनिकों ने स्कूल में छुपे आतंकियों को किया ढेर
बागेश्वरः पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ निकली शोभायात्रा, सरयू में किया गया मूर्तियों का विसर्जन
बागेश्वर में सुबह देवी प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद दोपहर में मूर्तियों की पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में डांडिया और छोलिया नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा. नगर भ्रमण के बाद मूर्तियों को मां के जयकारे के साथ ब्रह्मकपाली के पास सरयू नदी में विसर्जित कर नम आंखों से विदाई दी गई.
विसर्जन के मौके पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. उधर, जिले के कांडा, कपकोट में भी मां दुर्गा के प्रतिमाओं की भव्य शोभयात्रा निकाली गई.