बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला योजना, राज्य योजना, ब्रह्मा सहायतित और बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. उन्होंने विकास योजनाओं में शत प्रतिशत व्यय नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से बहानेबाजी और लापरवाही से बाज आने को कहा है. डीएम ने अधिकारियों को अवशेष धनराशि बीस मार्च तक हरहाल में खर्च करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: काशीपुर के अलका मर्डर केस में शक के घेरे में जांचकर्ता, DGP से की शिकायत
उन्होंने ईओ नगर में कराए गए निर्माण कार्य में व्यय धनराशि का पूर्ण विवरण तत्काल प्रस्तुत करने को कहा. शिक्षा विभाग को भी किए गए कार्यों का पूरा विवरण तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के लिए मिले धन के खर्च में किसी प्रकार की लापरवाही और बहानेबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.