बागेश्वर: उत्तराखंड में डेंगू लगातार अपने पैर पसार रहा है. 13 राज्यों में से 9 राज्यों में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. प्रदेश में अभी तक डेंगू से 1262 लोग पीड़ित हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 317 मरीज ऐसे हैं, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है. अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं.
बागेश्वर में 10 लोगों में डेंगू के लक्षण: बागेश्वर जिला अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं, जबकि अन्य सात मरीजों का घर से ही इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में अलग से एक डेंगू वार्ड बना दिया गया है, जहां डेंगू के मरीजों का इलाज किया जाएगा. एक तरफ जिले में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, तो दूसरी ओर जिला प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. जिससे डेंगू पनपने की संभावनाएं बढ़ने लगी हैं.
लक्सर में डेंगू से हलकान लोग: लक्सर में डेंगू के प्रकोप से लोग हलकान हैं. ऐसे में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम के साथ केशव नगर मोहल्ले का निरीक्षण किया और घरों में पनप रहे डेंगू लार्वा की जांच की. लक्सर में अभी तक 28 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र से लेकर प्राइवेट ब्लड लैब पर परीक्षण के लिए बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
विकासनगर में लोग बुखार से पीड़ित: विकासनगर में मौसम के बदलते तेवर से लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में बुखार से पीड़ित लोगों की जांच की गई तो, दो लोग डेंगू की पुष्टि हुई. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैया में रोज डेढ़ सौ लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. जिनमें से इस माह करीब 10 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में डेंगू का कहर, 29 नए केस आए सामने, अभी तक 13 लोगों की हो चुकी मौत