बागेश्वर: जिले में भारी बारिश के चलते गांव की सड़कों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. बारिश के चलते सबसे अधिक कपकोट व बागेश्वर ब्लॉक की सड़कों को नुकसान पहुंचा है. इस पर लोकनिर्माण विभाग ने अस्थाई तौर पर सड़कों को खोल तो दिया है, लेकिन खस्ताहाल सड़कों से वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं.
बता दें कि जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गांव की सड़कें बुरी तरह से टूट चुकी हैं. गांव के हरसीला-पुड़कूनी ग्रामीण सड़क के क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक बड़ी मुश्किल से होकर गुजरते हैं. वहीं, दूसरी और कांडा तहसील के कांडापड़ाव-मंतोली मोटर मार्ग की हालत बेहद जर्जर है. इस सड़क की डामर भारी बारिश में बह गई है. सड़क गड्ढों से भरी है जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ है.
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पुजारी की मौत, ग्रामीणों ने जताई बड़ी साजिश की आशंका
गांव की इस भीषण सड़क समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई राहत कार्य नहीं किया जा रहा है. अभी तक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत करने के लिए कोई ठोस नहीं उठा रहा है. सड़क की समस्या को लेकर बात करने पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है. जनपद के जिन तहसीलों में सड़कों को नुकसान पहुंचा है, उनको जल्द दुरुस्त कर एस्टीमेट भेजा जाएगा. जिससे शासन से बजट की मांग कर सड़कों की मरम्मत कराई जा सके.