ETV Bharat / state

बागेश्वर: बारिश से खस्ताहाल हुईं सड़कें, जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर चालक - टूटी-फूटी सड़कों पर वाहन

जनपद में भारी बारिश के चलते गांव की सड़कें खस्ताहाल हो गई हैं. गांव की अधिक तहसीलों की टूटी-फूटी सड़कों पर वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है.

बारिश से खस्ताहाल हुई सड़कें.
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:39 AM IST

बागेश्वर: जिले में भारी बारिश के चलते गांव की सड़कों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. बारिश के चलते सबसे अधिक कपकोट व बागेश्वर ब्लॉक की सड़कों को नुकसान पहुंचा है. इस पर लोकनिर्माण विभाग ने अस्थाई तौर पर सड़कों को खोल तो दिया है, लेकिन खस्ताहाल सड़कों से वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं.

बता दें कि जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गांव की सड़कें बुरी तरह से टूट चुकी हैं. गांव के हरसीला-पुड़कूनी ग्रामीण सड़क के क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक बड़ी मुश्किल से होकर गुजरते हैं. वहीं, दूसरी और कांडा तहसील के कांडापड़ाव-मंतोली मोटर मार्ग की हालत बेहद जर्जर है. इस सड़क की डामर भारी बारिश में बह गई है. सड़क गड्ढों से भरी है जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ है.

बारिश से खस्ताहाल हुई सड़कें.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पुजारी की मौत, ग्रामीणों ने जताई बड़ी साजिश की आशंका

गांव की इस भीषण सड़क समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई राहत कार्य नहीं किया जा रहा है. अभी तक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत करने के लिए कोई ठोस नहीं उठा रहा है. सड़क की समस्या को लेकर बात करने पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है. जनपद के जिन तहसीलों में सड़कों को नुकसान पहुंचा है, उनको जल्द दुरुस्त कर एस्टीमेट भेजा जाएगा. जिससे शासन से बजट की मांग कर सड़कों की मरम्मत कराई जा सके.

बागेश्वर: जिले में भारी बारिश के चलते गांव की सड़कों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. बारिश के चलते सबसे अधिक कपकोट व बागेश्वर ब्लॉक की सड़कों को नुकसान पहुंचा है. इस पर लोकनिर्माण विभाग ने अस्थाई तौर पर सड़कों को खोल तो दिया है, लेकिन खस्ताहाल सड़कों से वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं.

बता दें कि जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गांव की सड़कें बुरी तरह से टूट चुकी हैं. गांव के हरसीला-पुड़कूनी ग्रामीण सड़क के क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक बड़ी मुश्किल से होकर गुजरते हैं. वहीं, दूसरी और कांडा तहसील के कांडापड़ाव-मंतोली मोटर मार्ग की हालत बेहद जर्जर है. इस सड़क की डामर भारी बारिश में बह गई है. सड़क गड्ढों से भरी है जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ है.

बारिश से खस्ताहाल हुई सड़कें.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पुजारी की मौत, ग्रामीणों ने जताई बड़ी साजिश की आशंका

गांव की इस भीषण सड़क समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से कोई राहत कार्य नहीं किया जा रहा है. अभी तक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत करने के लिए कोई ठोस नहीं उठा रहा है. सड़क की समस्या को लेकर बात करने पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है. जनपद के जिन तहसीलों में सड़कों को नुकसान पहुंचा है, उनको जल्द दुरुस्त कर एस्टीमेट भेजा जाएगा. जिससे शासन से बजट की मांग कर सड़कों की मरम्मत कराई जा सके.

Intro:एंकर- बागेश्वर अगस्त माह में भारी बारिश के चलते ज़िले में ग्रामीण सड़को को भारी नुकसान पहुँचा। सबसे ज्यादा कपकोट व बागेश्वर ब्लॉक् में सड़कों को नुकसान पहुँचा सड़कों को लोकनिर्माण विभाग ने अस्थाईतौर पर खोल तो दिया। लेकिन ख़स्ताहाल टूटी सड़कों से टैक्सी वाहन चालक और यात्री जान जोख़िम में ड़ालकर सफ़र करने को मजबूर है।

वीओ- ख़स्ताहाल सड़क की पहली तस्वीर हरसीला-पुड़कूनी ग्रामीण सड़क की है जोकि भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी है। दूसरी तस्वीर कांडा तहसील के कांडापड़ाव-मंतोली मोटर मार्ग की है। जिसका डामरीकरण भारी बारिश में बह गया। सड़क में गड्ढे बन गए। जिन्हें pwd ने भरने की जहमत तक नही उठाई ग्रामीण इन गड्डों के बीच सफ़र करने को मजबूर।
वहीं जिलाधिकारी ने बताया संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया। जनपद के जिन तहसीलों में सड़कों, पेयजल, रास्तों को नुकसान पहुंचा है। उनको जल्द दुरुस्त कर एस्टीमेट भेजे। ताकि शासन से बजट की मांग कर इनको ठीक करवा सके।
बाईट —1 रंजना राजगुरु, डीएम बागेश्वर।Body:वीओ- ख़स्ताहाल सड़क की पहली तस्वीर हरसीला-पुड़कूनी ग्रामीण सड़क की है जोकि भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी है। दूसरी तस्वीर कांडा तहसील के कांडापड़ाव-मंतोली मोटर मार्ग की है। जिसका डामरीकरण भारी बारिश में बह गया। सड़क में गड्ढे बन गए। जिन्हें pwd ने भरने की जहमत तक नही उठाई ग्रामीण इन गड्डों के बीच सफ़र करने को मजबूर।
वहीं जिलाधिकारी ने बताया संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया। जनपद के जिन तहसीलों में सड़कों, पेयजल, रास्तों को नुकसान पहुंचा है। उनको जल्द दुरुस्त कर एस्टीमेट भेजे। ताकि शासन से बजट की मांग कर इनको ठीक करवा सके।
बाईट —1 रंजना राजगुरु, डीएम बागेश्वर।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.