बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में रोडवेज बस डिपो का लोकार्पण (Bageshwar Bus Depot) किया. साथ ही बागनाथ मंदिर में जीर्णोद्वार और सरयू पुल का का भी उदघाटन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में 18 बस डिपो थे, अब से 19वां बस डिपो बागेश्वर होगा. इसके शुरू होने से यात्रा सुगम होगी और रोजगार एवं पर्यटन के क्षेत्र में भी जिला विकसित होगा. बागेश्वर डिपो से 21 बसों का संचालन किया जाएगा. जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को चलाई जाएगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर दौरे पर हैं. आज उन्होंने बाबा बागनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया. सीएम धामी ने ₹316.91 लाख की लागत से बने बागनाथ मंदिर, नुमाईश खेत पुल, बागनाथ मंदिर में धर्मशाला, रेनोवेशन कार्य, छत पर काले रंग की पटाल लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर नगरपालिका में आम जनता के लाभ के लिए ई रिक्शा चलाई जा रही है. टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन (Tanakpur Bageshwar Rail Line) के सर्व के लिए केंद्र सरकार ने 28 करोड़ रुपए दिए हैं. जिसका जल्द कार्य भी पूरा होने वाला है. चारधाम सड़कों का काम लगातार चल रहा है. जगह-जगह सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुमाऊं गढ़वाल को जोड़ने के लिए 288 किमी 2 लाइन का काम भी शुरू किया जा रहा है. जो जौलजीबी तक जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कोट भ्रामरी मंदिर में CM धामी ने मेले का किया शुभारंभ, विधानसभा भर्ती मामले पर साधी चुप्पी
मानसमाला योजना के तहत विकसीत होंगे कुमाऊं के मंदिरः उन्होंने कहा कि भारत माला के तर्ज पर पर्वत माला योजना (Parvat Mala Scheme) शुरू हो रही है. जिसका सबसे ज्यादा लाभ उत्तराखंड को होगा. चारधाम यात्रा में इस बार अभी तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. चारधाम की तरह कुमाऊं में भी मानसमाला योजना के तहत यहां के मंदिरों को बेहतर किया जा रहा है. जिससे पर्यटक यहां भी पहुंचे. जल्द ही समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू की जाएगी. साथ ही कहा कि आंगनबाड़ी, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन का लाभ अब सभी को मिल रहा है. पेंशन अब दोनों को मिलेगी.
उत्तराखंड में भू कानून जल्द होगी लागू, मेलाडुगरी हेलीपैड का होगा विस्तारः गरुड़ गंगा समेत सभी नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए काम किया जा रहा है. साथ साथ उत्तराखंड में भू कानून के लिए कमेटी अंतिम निष्कर्ष में पहुंच चुकी है. जल्द इसे लागू किया जाएगा. मेलाडुगरी हेलीपैड का विस्तार किया जाएगा. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए भी काम करना है. हमें हर क्षेत्र को पर्यावरण के साथ लेकर चलना होगा. उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) को बेहतर से बेहतर बनाने का काम किया जाएगा.
कपकोट में खुलेगा बस स्टेशन, काफलीगैर डिग्री कॉलेज भी बनेगाः सीएम धामी ने कहा कि काफलीगैर डिग्री कॉलेज को जल्द अस्तित्व में लाया जाएगा. कपकोट महाविद्यालय में पदों व क्लासों को बढ़ाया जाएगा. साथ ही कहा कि कपकोट में बस स्टेशन खोला जाएगा. इसके अलावा पिंडारी ग्लेशियर को ट्रैक ऑफ द ईयर (Track of the Year Pindari Glacier) घोषित किया गया है. जिसके लिए बेहतर काम किया जाएगा.