ETV Bharat / state

पीएम मोदी के नव रत्नों में शामिल हुई टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन परियोजना, लोगों में खुशी की लहर - बागेश्वर की ताजा खबरें

वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभांरभ पर पीएम मोदी द्वारा बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन को लेकर की गई घोषणा से बागेश्वर में उत्सव का माहौल है. टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन संघर्ष समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 8:35 PM IST

बागेश्वर: पीएम मोदी द्वारा बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन को लेकर की गई घोषणा के बाद क्षेत्र में आज खुशी का माहौल है. टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन संघर्ष समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिराहे पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया. इसी बीच कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया भी मौजूद रहे और पीएम मोदी का उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया.

विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है. पीएम मोदी ने नवरत्नों में बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन को भी रखा है, जिसका कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, उसको पूरा करने के लिए वह पूरी तरह से वचनबद्ध रहते हैं. उनकी घोषणा के बाद उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को बधाई दी है.

टनकपुर बागेश्वर रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीमा दफौटी ने कहा कि वह लगातार 19 साल से टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई थी. कई सरकारें आई और गई, लेकिन उनकी मांग को किसी ने नहीं सुना था. आज पीएम मोदी द्वारा घोषणा करने के बाद एक उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम हिमालयी क्षेत्र से जुड़े लोग हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गिनाए उत्तराखंड के विकास के 9 रत्न, बोले- देश-विदेश के पर्यटकों को लुभा रही देवभूमि

भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण ने कहा की पीएम मोदी राष्ट्र के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं. वो हर घंटे देश के विकास के लिए काम करते हैं. आज उनके द्वारा देवभूमि को नवरत्नों का तोहफा दिया गया है. जिसमें ऐतिहासिक मंदिरों के अलावा रेल लाइन के निर्माण की भी बात है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर के लिए ये ऐतिहासिक घोषणा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, बोले- देवभूमि विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी

बागेश्वर: पीएम मोदी द्वारा बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन को लेकर की गई घोषणा के बाद क्षेत्र में आज खुशी का माहौल है. टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन संघर्ष समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिराहे पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया. इसी बीच कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया भी मौजूद रहे और पीएम मोदी का उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया.

विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है. पीएम मोदी ने नवरत्नों में बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन को भी रखा है, जिसका कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, उसको पूरा करने के लिए वह पूरी तरह से वचनबद्ध रहते हैं. उनकी घोषणा के बाद उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को बधाई दी है.

टनकपुर बागेश्वर रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीमा दफौटी ने कहा कि वह लगातार 19 साल से टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई थी. कई सरकारें आई और गई, लेकिन उनकी मांग को किसी ने नहीं सुना था. आज पीएम मोदी द्वारा घोषणा करने के बाद एक उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम हिमालयी क्षेत्र से जुड़े लोग हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गिनाए उत्तराखंड के विकास के 9 रत्न, बोले- देश-विदेश के पर्यटकों को लुभा रही देवभूमि

भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण ने कहा की पीएम मोदी राष्ट्र के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं. वो हर घंटे देश के विकास के लिए काम करते हैं. आज उनके द्वारा देवभूमि को नवरत्नों का तोहफा दिया गया है. जिसमें ऐतिहासिक मंदिरों के अलावा रेल लाइन के निर्माण की भी बात है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर के लिए ये ऐतिहासिक घोषणा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, बोले- देवभूमि विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.