ETV Bharat / state

CM के बचाव में उतरे BJP जिलाध्यक्ष, आरोपों को बताया गलत - भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट

भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री के बागेश्वर दौरे पर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. उन्होंने शिकायत के बाद फौरन मरीज की शिकायत पर संज्ञान लिया था.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:06 AM IST

बागेश्वर: मुख्यमंत्री के बागेश्वर दौरे पर एक मरीज से फोन पर हुई वार्ता को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोप पूरी तरह से गलत है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पर मरीजों की शिकायत को नजरअंदाज करने का आरोप विपक्ष के लोगों ने लगाया था. उन्होंने कहा कि मरीज से हुई बात के बाद मुख्यमंत्री ने वहां तैनात डॉ. व स्टाफ से बात कर वहां टॉयलेट में सफाई नहीं होने की शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया था. उन्होंने स्टाफ से बात कर सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया था.

मुख्यमंत्री के बचाव में आए जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बागेश्वर आकर पीपीई किट पहन कर मरीजों से बात की. ये उनकी कोविड महामारी के प्रति गम्भीरता को दर्शाता है. बिष्ट ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही ओछी राजनीति करती है.

पढ़ें: देवप्रयाग में 70 बेड का कोविड आइसोलेशन अस्पताल तैयार

जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मरीजों की समस्या को लेकर बेहद गम्भीर हैं. इसलिए जब मरीजों ने शिकायत की तो उन्होंने तत्काल उसका समाधान करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ते हुए ब्लॉक स्तर पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही है, जो बहुत ही सराहनीय है. इससे दूरस्थ क्षेत्र के मरीजों को भी सुविधा होगी और उन्हें तुरन्त ऑक्सीजन मिल सकेगी.

बागेश्वर: मुख्यमंत्री के बागेश्वर दौरे पर एक मरीज से फोन पर हुई वार्ता को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोप पूरी तरह से गलत है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पर मरीजों की शिकायत को नजरअंदाज करने का आरोप विपक्ष के लोगों ने लगाया था. उन्होंने कहा कि मरीज से हुई बात के बाद मुख्यमंत्री ने वहां तैनात डॉ. व स्टाफ से बात कर वहां टॉयलेट में सफाई नहीं होने की शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया था. उन्होंने स्टाफ से बात कर सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया था.

मुख्यमंत्री के बचाव में आए जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बागेश्वर आकर पीपीई किट पहन कर मरीजों से बात की. ये उनकी कोविड महामारी के प्रति गम्भीरता को दर्शाता है. बिष्ट ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही ओछी राजनीति करती है.

पढ़ें: देवप्रयाग में 70 बेड का कोविड आइसोलेशन अस्पताल तैयार

जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मरीजों की समस्या को लेकर बेहद गम्भीर हैं. इसलिए जब मरीजों ने शिकायत की तो उन्होंने तत्काल उसका समाधान करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ते हुए ब्लॉक स्तर पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही है, जो बहुत ही सराहनीय है. इससे दूरस्थ क्षेत्र के मरीजों को भी सुविधा होगी और उन्हें तुरन्त ऑक्सीजन मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.