ETV Bharat / state

सेना में लेफ्टिनेंट बने कपकोट के भरत फर्स्वाण, जिले में खुशी की लहर

कपकोट तहसील के ऐठाण गांव के भरत फर्स्वाण भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं. भरत के पिता हरीश फर्स्वाण कपकोट में होटल चलाते हैं. जबकि, उनकी मां पार्वती देवी गृहणी हैं.

bharat farswan
भरत फर्स्वाण
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 7:38 PM IST

बागेश्वरः कपकोट तहसील के ऐठाण गांव के भरत फर्स्वाण सेना के अभिन्न अंग बन गए हैं. देहरादून में आयोजित पासिंग परेड के बाद वे लेफ्टिनेंट बन गए हैं. चीफ ऑफ आर्मी नॉर्दन कमांड के कमांडर जनरल आरपी सिंह ने उन्हें स्टार लगाए. वहीं, भरत के लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे बागेश्वर में खुशी की लहर है.

bharat farswan
भरत फर्स्वाण बने अफसर.

बता दें कि भरत फर्स्वाण की प्रारंभिक शिक्षा मां ठाकुरे शिशु लीला कपकोट में हुई. इसके बाद कक्षा छह से वो सैनिक स्कूल घोड़ाखाल चले गए. यहां उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा 90 व 12वीं की 74 प्रतिशत अंकों से पास की. साल 2017 में उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास कर ली. तब से लेकर 2020 तक इलाहाबाद डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग ली. जबकि, अंतिम वर्ष में आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग लेकर आज पासिंग आउट परेड में वे लेफ्टिनेंट बन गए हैं.

bharat farswan
कपकोट के भरत फर्स्वाण.

ये भी पढ़ेंः चुनौतियों के लिए तैयार सेना के नये 'शूरवीर', प्रथम पग पार कर भरी नई उड़ान

उनके पिता हरीश फर्स्वाण कपकोट में होटल चलाते हैं. माता पार्वती देवी गृहणी हैं. भरत का भाई दीपक नोएडा में जॉब करता है, जबकि बहन दीपा ने जीएनएम का कोर्स किया है. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने खुशी जताई है.

बागेश्वरः कपकोट तहसील के ऐठाण गांव के भरत फर्स्वाण सेना के अभिन्न अंग बन गए हैं. देहरादून में आयोजित पासिंग परेड के बाद वे लेफ्टिनेंट बन गए हैं. चीफ ऑफ आर्मी नॉर्दन कमांड के कमांडर जनरल आरपी सिंह ने उन्हें स्टार लगाए. वहीं, भरत के लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे बागेश्वर में खुशी की लहर है.

bharat farswan
भरत फर्स्वाण बने अफसर.

बता दें कि भरत फर्स्वाण की प्रारंभिक शिक्षा मां ठाकुरे शिशु लीला कपकोट में हुई. इसके बाद कक्षा छह से वो सैनिक स्कूल घोड़ाखाल चले गए. यहां उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा 90 व 12वीं की 74 प्रतिशत अंकों से पास की. साल 2017 में उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास कर ली. तब से लेकर 2020 तक इलाहाबाद डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग ली. जबकि, अंतिम वर्ष में आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग लेकर आज पासिंग आउट परेड में वे लेफ्टिनेंट बन गए हैं.

bharat farswan
कपकोट के भरत फर्स्वाण.

ये भी पढ़ेंः चुनौतियों के लिए तैयार सेना के नये 'शूरवीर', प्रथम पग पार कर भरी नई उड़ान

उनके पिता हरीश फर्स्वाण कपकोट में होटल चलाते हैं. माता पार्वती देवी गृहणी हैं. भरत का भाई दीपक नोएडा में जॉब करता है, जबकि बहन दीपा ने जीएनएम का कोर्स किया है. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने खुशी जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.