बागेश्वरः जिले में बाल मित्र पुलिस थाना (Bal Mitra Police Station) खुल गया है. इस थाने में बच्चों की काउंसलिग की व्यवस्था होगी. ताकि बाल मित्र थानों के जरिए बच्चों के मन में पुलिस के प्रति डर दूर हो सके. साथ ही उन्हें अपराधों से दूर रखने की कोशिश की जाएगी. वहीं, थाने में आने वाले बच्चाें को काफी सौहार्द और परिवार जैसा माहौल भी दिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बाल मित्र थाना (Bal Mitra Police Thana) पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम साबित होगा. बच्चों को जिस माहौल में ढाला जाए, वे उस माहौल में ढल जाते हैं. इसलिए उन्हें बेहतर माहौल मिलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बाल मित्र पुलिस थाने से लोगों को ऐसा महसूस होना चाहिए कि वो बच्चों के संरक्षक के पास आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी को मिला पहला बाल मित्र थाना, एसएसपी ने किया उद्घाटन
अमित श्रीवास्तव (SP Amit Srivastava) ने कहा कि अनजाने में कई बच्चे अपनी दिशा से भटक जाते हैं. ऐसे में इन बच्चों को बाल मित्र थाने के माध्यम से सही दिशा देने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास है कि हर थाने को महिलाओं और बच्चों के अनुकूल बनाया जाए.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का दूसरा बाल मित्र पुलिस थाना, डीआईजी ने किया शुभारंभ
बता दें कि वर्तमान समय में बाल अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए बाल आयोग की ओर से पूरे देशभर में बाल मित्र थाने खोलने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत बागेश्वर जिले में बच्चों के संरक्षण के लिए बाल मित्र थाना खोला गया है. यहां बच्चों का संरक्षण कर उन्हें परिवार जैसा माहौल दिया जाएगा. ताकि उन्हें पेशेवर अपराधियों से दूर रखा जा सके और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सके.