ETV Bharat / state

बागेश्वर: स्मैक के साथ दो नशे के सौदागर गिरफ्तार, भेजा जेल - बागेश्वर पुलिस

बालीघाट के समीप एसओजी और पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के पास से 10.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

Bageshwar
स्मैक तस्कर
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 8:12 PM IST

बागेश्वर: जिले में पुलिस मादक पदार्थों और नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. बीती देर शाम बालीघाट के समीप एसओजी और पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि तलाशी में दोनों युवकों के पास से 10.06 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

10.06 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीओ महेश चंद्र जोशी ने बताया कि एसपी के निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थों की बिक्री और नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बीती देर शाम बालीघाट के समीप चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से 10.06 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

पढ़ें: पुलिस ने 700 लीटर कच्ची शराब और लहन किया बरामद, फरार अरोपी

उन्होंने बताया कि जिसमें नरेंद्र सिंह बिष्ट के पास से 5.53 ग्राम और दीपक सिंह गड़िया के पास से 4.53 ग्राम स्मैक मिली. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि सब्जी के ट्रक में वे स्मैक लेकर आए थे. वहीं, युवकों ने बताया कि वे स्मैक लाकर क्षेत्र में बेचते हैं, कुछ स्मैक वे अपने लिए रखते हैं.

पढ़ें: 20 अप्रैल से छूट की आस में कोतवाली पहुंचे श्रमिक ठेकेदार, पुलिस ने दी हिदायत

वहीं, सीओ ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, जिले में स्मैक की सप्लाई को रोकने के लिए एसपी रचिता जुयाल ने कड़ी निगरानी रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया है.

बागेश्वर: जिले में पुलिस मादक पदार्थों और नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. बीती देर शाम बालीघाट के समीप एसओजी और पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि तलाशी में दोनों युवकों के पास से 10.06 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

10.06 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीओ महेश चंद्र जोशी ने बताया कि एसपी के निर्देशन पर जिले में मादक पदार्थों की बिक्री और नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बीती देर शाम बालीघाट के समीप चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से 10.06 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

पढ़ें: पुलिस ने 700 लीटर कच्ची शराब और लहन किया बरामद, फरार अरोपी

उन्होंने बताया कि जिसमें नरेंद्र सिंह बिष्ट के पास से 5.53 ग्राम और दीपक सिंह गड़िया के पास से 4.53 ग्राम स्मैक मिली. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि सब्जी के ट्रक में वे स्मैक लेकर आए थे. वहीं, युवकों ने बताया कि वे स्मैक लाकर क्षेत्र में बेचते हैं, कुछ स्मैक वे अपने लिए रखते हैं.

पढ़ें: 20 अप्रैल से छूट की आस में कोतवाली पहुंचे श्रमिक ठेकेदार, पुलिस ने दी हिदायत

वहीं, सीओ ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, जिले में स्मैक की सप्लाई को रोकने के लिए एसपी रचिता जुयाल ने कड़ी निगरानी रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.