बागेश्वर: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. वहीं, बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सूचना मिलते ही बागेश्वर पुलिस बिलौना पुलिस लाइन रोड पर मोटर पुल के पास पहुंची. जहां सरयू नदी में नहाने गए चार युवकों को पकड़कर जिला अस्पताल भेजा. जहां इलाज के बाद चारों को क्वारंटाइन में रखा गया है.
बागेश्वर पुलिस ने सरयू नदी में नहाने गए चार युवकों को पकड़कर जिला अस्पताल पहुंचा दिया. जहां डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. चारों युवक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं.
पढे़ें: THDC ने सरकार की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, 10 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में किये जमा
बता दें कि चारों युवक बागेश्वर में मजदूरी का काम करते हैं. जिला अस्पताल में डॉ. अब्बास ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. मेडिकल जांच के बाद चारों को कुमाऊं मंडल विकास निगम में बने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. जहां वह 14 दिन तक रहेंगे. यहां ऐसे लोगों की संख्या अब 20 हो गई है.