बागेश्वर: भूतपूर्व सैनिक और वीर नारियों की समस्याओं का अब तत्काल निदान होगा. डीएम ने इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने जनता मिलन, तहसीलों में लगने वाले बहुउद्देश्यीय शिविर और तहसील दिवसों में भी उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और तत्काल उनका निस्तारण करने को कहा है. साथ ही शहीद सैनिकों के नाम रखे जाने वाले सड़क, प्रवेश द्वार और स्कूलों का प्रस्ताव भी तत्काल भेजने को कहा है.
पढ़ें- महिला दिवस विशेष : मस्कुलर डिस्ट्राफी बीमारी से ग्रसित संजना को मिले कई अवॉर्ड
दरअसल, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने शनिवार को सभी अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों ने लोगों की रक्षा के लिए अपना जीवन दिया है. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा, उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं को चिन्हित करने और उनकी समस्याओं का जल्द निदान करने को कहा है.
डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने ठोस नीति बना ली है, जिसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं ताकि भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को किसी भी तरह की समस्या ना हो.