ETV Bharat / state

बागेश्वर में पंचायत उपचुनाव की घोषणा, आचार संहिता लागू, 5 अक्टूबर को होगा मतदान - Bageshwar District Magistrate

Bageshwar by election बागेश्वर में पंचायत उपचुनाव की घोषणा हो गई है. जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है. साथ ही पंचायत उपचुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 6:52 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 7:29 AM IST

बागेश्वर में पंचायत उपचुनाव की घोषणा

बागेश्वर: जिले में फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं जिले की त्रिस्तरीय पंचायतों में विभिन्न रिक्त चल रहे पदों पर उपचुनाव होगा, जिसके लिए आचार संहिता लगा दी गई है. वहीं उपचुनाव के लिए लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा.

गौर हो कि बागेश्वर जनपद में जिला पंचायत शामा और शामा और रेखाड़ी में क्षेत्र पंचायत के लिए उपचुनाव होना है. साथ ही प्रधान के लिए अनर्सा (बागेश्वर) और हरकोट (कपकोट) में उपचुनाव होने हैं.जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड देहरादून की अधिसूचना के क्रम में उत्तराखंड राज्य के समस्त जनपदों के प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव में मिली जीत पर बोलीं पार्वती दास- जनता की उम्मीदों पर उतरूंगी खरा, करूंगी चहुंमुखी विकास

उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के लिए 20, 21 सितंबर, 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. 22 सितंबर को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 23 सितंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. दिनांक 24 सितंबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जाएगा. 5अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान होगा तथा 7 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान आचार संहिता उन्हीं पंचायतों में लागू रहेगी जो पंचायतें उपचुनाव के दायरे में आएंगी.

जिले की इन सीटों पर होगा उपचुनाव

  • क्षेत्र पंचायत सदस्य–शामा और रेखाड़ी.
  • जिला पंचायत सदस्य-शामा.
  • ग्राम प्रधान-क्षेत्र-अनर्सा (बागेश्वर) और हरकोट (कपकोट).

बागेश्वर में पंचायत उपचुनाव की घोषणा

बागेश्वर: जिले में फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं जिले की त्रिस्तरीय पंचायतों में विभिन्न रिक्त चल रहे पदों पर उपचुनाव होगा, जिसके लिए आचार संहिता लगा दी गई है. वहीं उपचुनाव के लिए लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा.

गौर हो कि बागेश्वर जनपद में जिला पंचायत शामा और शामा और रेखाड़ी में क्षेत्र पंचायत के लिए उपचुनाव होना है. साथ ही प्रधान के लिए अनर्सा (बागेश्वर) और हरकोट (कपकोट) में उपचुनाव होने हैं.जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड देहरादून की अधिसूचना के क्रम में उत्तराखंड राज्य के समस्त जनपदों के प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है.
पढ़ें-बागेश्वर उपचुनाव में मिली जीत पर बोलीं पार्वती दास- जनता की उम्मीदों पर उतरूंगी खरा, करूंगी चहुंमुखी विकास

उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के लिए 20, 21 सितंबर, 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे. 22 सितंबर को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 23 सितंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. दिनांक 24 सितंबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जाएगा. 5अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान होगा तथा 7 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान आचार संहिता उन्हीं पंचायतों में लागू रहेगी जो पंचायतें उपचुनाव के दायरे में आएंगी.

जिले की इन सीटों पर होगा उपचुनाव

  • क्षेत्र पंचायत सदस्य–शामा और रेखाड़ी.
  • जिला पंचायत सदस्य-शामा.
  • ग्राम प्रधान-क्षेत्र-अनर्सा (बागेश्वर) और हरकोट (कपकोट).
Last Updated : Sep 15, 2023, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.