बागेश्वर : पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पहल कर जिले के सभी थाने और कोतवाली को ऑनलाइन कर दिया है. नए साल से सभी जगहों पर ऑनलाइन कार्य होगा. ऑनलाइन कामकाज से पुलिस कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है. जिले की दो कोतवाली बागेश्वर, कपकोट के साथ चार थानों कांडा, झिरोली, बैजनाथ व कौसानी ऑनलाइन हो चुके हैं. अब सभी जगहों पर आनलाइन तरीके से काम काज होगा. इसमें संचार व्यवस्था की जो दिक्कतें आ रही थी उसे भी दूर कर लिया गया है.
थाना-कोतवाली के ऑनलाइन होने से पुलिस काम काज में तेजी आएगी. अभी तक छोटे-मोटे कार्यों के लिए मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब उनके लिए भटकना पड़ेगा. साथ ही पुलिस अधीक्षक के साथ जो मीटिंग होती थी वह भी अब ऑनलाइन ही होगी. इससे पुलिस कर्मियों का समय तो बचेगा ही वहीं, अनावश्यक धन के खर्च को भी बचाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सभी थाने व कोतवाली में तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. एक-एक कर थाने, कोतवाली में हो रही गतिविधियों को भी उन्होंने बारीकी से परखा. सभी की समस्याएं जानी और रुके हुए मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए. उन्होंने बैठक में कहा कि आने वाले समय में सभी काम ऑनलाइन होने हैं. इसके लिए सभी पुलिसकर्मी इसको अच्छी तरह से समझ लें. अब अपने काम में तेजी लाएं. लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से यह महसूस किया जा रहा था कि थाने और कोतवाली ऑनलाइन हो. अब सारे कार्य धीरे-धीरे कर ऑनलाइन होंगे. इससे पुलिस कार्यों में तेजी के साथ लोगों की समस्याओं का भी जल्द समाधान होगा.