ETV Bharat / state

तमिलनाडु से भटककर उत्तराखंड आया वेंकटेश, अखिल जोशी ने की लौटने में मदद

author img

By

Published : May 18, 2022, 8:24 AM IST

तमिलनाडु का मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति भटककर उत्तराखंड आ गया था. बागेश्वर के गरुड़ में उस व्यक्ति के भाग्य से समाजसेवी अखिल जोशी मिल गए. अखिल ने उस व्यक्ति को दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन पहुंचाया. दिल्ली से वेंकटेश नाम का ये व्यक्ति हवाई जहाज से तमिलनाडु भेज दिया गया है.

Bageshwar Hindi News
बागेश्वर हिंदी समाचार

बागेश्वर: गरुड़ में भटक कर आए तमिलनाडु के एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को आखिरकार उसका घर मिलने जा रहा है. तमिलनाडु सरकार के दो अधिकारी दिल्ली पहुंच गए. वह इस व्यक्ति को विमान से चेन्नई ले गए.

मन में समाजसेवा का जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है. यही अखिल जोशी आजाद ने कर दिखाया है. उन्हें गत दिनों सिरकोट नामक स्थान पर एक व्यक्ति भटकता मिला था. वह व्यक्ति तमिलभाषी था. अखिल जोशी उसे लेकर दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन में अपर सचिव तमिलनाडु सरकार अतुल्य मिश्रा से संपर्क किया. मंगलवार को तमिलनाडु सरकार के दो अधिकारी दिल्ली पहुंचे. ये अधिकारी तमिलभाषी युवक वेंकटेश को मंगलवार देर शाम विमान के जरिए चेन्नई ले गए.

अखिल ने बताया कि तमिलनाडु निवासी यह व्यक्ति गरुड़ के सिरकोट में सड़क किनारे मिला था. यहां तक यह कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं लग सका. तमिलभाषी होने के कारण हिंदी बोलने, समझने और लिखने में असमर्थ था. सिरकोट पहुंचकर तमिलभाषी व्यक्ति की मदद की. वे उसे गरुड़ ले आए. अखिल जोशी ने उसे नहलाया, खाना खिलाया और कपड़े दिए.
ये भी पढ़ें: पनामा के गोंजालेन और फिलिजाबेथ ने गंगोत्री में लिए सात फेरे, हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह

अखिल जोशी ने इसके बाद प्रशासन और पुलिस से तमिलभाषी व्यक्ति के घर का सही पता लगाने और उसे घर तक पहुंचाने की मांग की. इधर, बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने कहा कि तमिलभाषी व्यक्ति के घर का सही पता लगाने की पूरी कोशिश की गई. इससे पहले भी अखिल जोशी द्वारा एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को उसके घर मध्य प्रदेश पहुचाया गया था.

बागेश्वर: गरुड़ में भटक कर आए तमिलनाडु के एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को आखिरकार उसका घर मिलने जा रहा है. तमिलनाडु सरकार के दो अधिकारी दिल्ली पहुंच गए. वह इस व्यक्ति को विमान से चेन्नई ले गए.

मन में समाजसेवा का जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है. यही अखिल जोशी आजाद ने कर दिखाया है. उन्हें गत दिनों सिरकोट नामक स्थान पर एक व्यक्ति भटकता मिला था. वह व्यक्ति तमिलभाषी था. अखिल जोशी उसे लेकर दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन में अपर सचिव तमिलनाडु सरकार अतुल्य मिश्रा से संपर्क किया. मंगलवार को तमिलनाडु सरकार के दो अधिकारी दिल्ली पहुंचे. ये अधिकारी तमिलभाषी युवक वेंकटेश को मंगलवार देर शाम विमान के जरिए चेन्नई ले गए.

अखिल ने बताया कि तमिलनाडु निवासी यह व्यक्ति गरुड़ के सिरकोट में सड़क किनारे मिला था. यहां तक यह कैसे पहुंचा, इसका पता नहीं लग सका. तमिलभाषी होने के कारण हिंदी बोलने, समझने और लिखने में असमर्थ था. सिरकोट पहुंचकर तमिलभाषी व्यक्ति की मदद की. वे उसे गरुड़ ले आए. अखिल जोशी ने उसे नहलाया, खाना खिलाया और कपड़े दिए.
ये भी पढ़ें: पनामा के गोंजालेन और फिलिजाबेथ ने गंगोत्री में लिए सात फेरे, हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह

अखिल जोशी ने इसके बाद प्रशासन और पुलिस से तमिलभाषी व्यक्ति के घर का सही पता लगाने और उसे घर तक पहुंचाने की मांग की. इधर, बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने कहा कि तमिलभाषी व्यक्ति के घर का सही पता लगाने की पूरी कोशिश की गई. इससे पहले भी अखिल जोशी द्वारा एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को उसके घर मध्य प्रदेश पहुचाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.