ETV Bharat / state

नवरात्र पर एक महिला ने तीन कन्याओं को दिया जन्म, ग्रामीणों ने बताया देवी का स्वरूप - बागेश्वर न्यूज

कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह के घर में नवरात्रि पर देवी ने विशेष कृपा बरसाई है. उनके घर में एक साथ तीन कन्याओं ने जन्म लिया. एक साथ तीन बच्चों का पैदा होना क्षेत्र का पहला मामला है. परिजनों ने कन्याओं को लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का रूप बताया है. साथ ही पूरे गांव में मिष्ठान वितरण भी किया.

तीन कन्याओं का जन्म
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 8:13 PM IST

बागेश्वरः कराला पालड़ी गांव में एक महिला ने तीन कन्याओं को जन्म दिया है. कन्याओं के जन्म पर परिजनों में खुशी का माहौल है. साथ ही परिजनों ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर खुशी जताई है. वहीं, नवरात्र पर जन्मे इन कन्याओं को स्थानीय लोग देवी का रूप मान रहे हैं.

woman birth three child
महिला ने तीन बच्चियां को दिया जन्म.

नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इस दौरान उपवास और पूजा करने वालों के घर कन्याओं का आगमन बेहद शुभ माना जाता है. लोग नवरात्र में बेटी के जन्म को साक्षात देवी की कृपा मानते हैं. इसी कड़ी में कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह के घर में देवी ने विशेष कृपा बरसाई है. उनके घर में एक साथ तीन कन्याओं ने जन्म लिया. एक साथ तीन बच्चों का पैदा होना क्षेत्र का पहला मामला है. परिजनों ने कन्याओं को लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का रूप बताया है. साथ ही पूरे गांव में मिष्ठान वितरण भी किया.

ये भी पढ़ेंः त्योहारों में देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनें पैक, करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

जानकारी के मुताबिक, कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह का विवाह पांच साल पहले पूर्व हेमा देवी के साथ हुआ था, लेकिन अभी तक उनकी कोई संतान नहीं थी. दंपति अस्पताल का चक्कर लगाने के बाद बीते लंबे समय से भगवान से संतान होने की दुआ मांग रहे थे. इसी कड़ी में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर उनके घर एक साथ तीन बेटियों ने जन्म लिया है.

woman birth three child
परिजनों ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर जताई खुशी.

ये भी पढ़ेंः 8 बच्चों को छोड़ 16 साल के प्रेमी के साथ फरार हुई 58 साल की महिला, परिजनों ने पकड़कर की धुनाई

भगवत सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. वो अपनी पत्नी को भी वहीं लेकर गए हैं. बच्चियों के दादा हीरा सिंह और दादी हंसी देवी ने बताया कि शादी के कई साल तक पोता-पोती के नहीं होने से उन्हें चिंता सता रही थी. अब जाकर भगवान ने उनकी मनोकामना पूरी की है. उन्होंने बताया कि तीनों पोतियां और बहू पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

बागेश्वरः कराला पालड़ी गांव में एक महिला ने तीन कन्याओं को जन्म दिया है. कन्याओं के जन्म पर परिजनों में खुशी का माहौल है. साथ ही परिजनों ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर खुशी जताई है. वहीं, नवरात्र पर जन्मे इन कन्याओं को स्थानीय लोग देवी का रूप मान रहे हैं.

woman birth three child
महिला ने तीन बच्चियां को दिया जन्म.

नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. इस दौरान उपवास और पूजा करने वालों के घर कन्याओं का आगमन बेहद शुभ माना जाता है. लोग नवरात्र में बेटी के जन्म को साक्षात देवी की कृपा मानते हैं. इसी कड़ी में कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह के घर में देवी ने विशेष कृपा बरसाई है. उनके घर में एक साथ तीन कन्याओं ने जन्म लिया. एक साथ तीन बच्चों का पैदा होना क्षेत्र का पहला मामला है. परिजनों ने कन्याओं को लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का रूप बताया है. साथ ही पूरे गांव में मिष्ठान वितरण भी किया.

ये भी पढ़ेंः त्योहारों में देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनें पैक, करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

जानकारी के मुताबिक, कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह का विवाह पांच साल पहले पूर्व हेमा देवी के साथ हुआ था, लेकिन अभी तक उनकी कोई संतान नहीं थी. दंपति अस्पताल का चक्कर लगाने के बाद बीते लंबे समय से भगवान से संतान होने की दुआ मांग रहे थे. इसी कड़ी में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर उनके घर एक साथ तीन बेटियों ने जन्म लिया है.

woman birth three child
परिजनों ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर जताई खुशी.

ये भी पढ़ेंः 8 बच्चों को छोड़ 16 साल के प्रेमी के साथ फरार हुई 58 साल की महिला, परिजनों ने पकड़कर की धुनाई

भगवत सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. वो अपनी पत्नी को भी वहीं लेकर गए हैं. बच्चियों के दादा हीरा सिंह और दादी हंसी देवी ने बताया कि शादी के कई साल तक पोता-पोती के नहीं होने से उन्हें चिंता सता रही थी. अब जाकर भगवान ने उनकी मनोकामना पूरी की है. उन्होंने बताया कि तीनों पोतियां और बहू पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

Intro:बागेश्वर।

एंकर-नवरात्र पर एक महिला ने तीन कन्याओं को जन्म दिया है। लोग इन कन्याओं को देवी का रूप मान रहे हैं। परिजनों में खुशी का माहौल है। परिजनों ने क्षेत्र में मिठाई वितरण कर खुशी जताई। क्षेत्र का इस तरह का यह पहला मामला है।

वीओ- नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। उपवास और पूजा करने वालों के घर कन्याओं का आगमन बेहद शुभ माना जाता है। लोग नवरात्र में बेटी के जन्म को साक्षात देवी की कृपा मानते हैं। कराला पालड़ी के भगवत सिंह के घर देवी ने इस नवरात्र में विशेष कृपा बरसाई। उनके घर एक साथ तीन कन्याओं ने जन्म लिया। एक साथ तीन बच्चों का पैदा होना क्षेत्र का पहला मामला है। परिवार के लोगों ने कन्याओं को लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का रुप बताया। उन्होंने पूरे गांव में मिष्ठान वितरण भी किया।
कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह का विवाह पांच वर्ष पूर्व हेमा देवी के साथ हुआ था। लंबे समय से वह भगवान से संतान होने की दुआ मांग रहे थे। पांच साल बाद भगवान ने उनकी प्रार्थना सुनी और शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर उनके यहां एक साथ तीन बेटियों ने जन्म लिया। भगवत सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इस बीच वह अपनी पत्नी को भी वहीं साथ लेकर गए हैं। बच्चियों के दादा हीरा सिंह और दादी हंसी देवी ने बताया कि शादी के कई साल तक पोता-पोती के नहीं होने से उन्हें चिंता लगी रहती थी। अब जाकर भगवान ने उनकी मनोकामना पूरी कर दी है। उन्होंने बताया कि तीनों पोतियां और बहू पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इधर एक साथ तीन बच्चियों के होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण हीरा सिंह के घर बधाई देने को दौड़ पड़े। परिवार ने लोगों का उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया। खुशी में ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण भी किया।Body:वीओ- नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। उपवास और पूजा करने वालों के घर कन्याओं का आगमन बेहद शुभ माना जाता है। लोग नवरात्र में बेटी के जन्म को साक्षात देवी की कृपा मानते हैं। कराला पालड़ी के भगवत सिंह के घर देवी ने इस नवरात्र में विशेष कृपा बरसाई। उनके घर एक साथ तीन कन्याओं ने जन्म लिया। एक साथ तीन बच्चों का पैदा होना क्षेत्र का पहला मामला है। परिवार के लोगों ने कन्याओं को लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती का रुप बताया। उन्होंने पूरे गांव में मिष्ठान वितरण भी किया।
कराला पालड़ी गांव के भगवत सिंह का विवाह पांच वर्ष पूर्व हेमा देवी के साथ हुआ था। लंबे समय से वह भगवान से संतान होने की दुआ मांग रहे थे। पांच साल बाद भगवान ने उनकी प्रार्थना सुनी और शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर उनके यहां एक साथ तीन बेटियों ने जन्म लिया। भगवत सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इस बीच वह अपनी पत्नी को भी वहीं साथ लेकर गए हैं। बच्चियों के दादा हीरा सिंह और दादी हंसी देवी ने बताया कि शादी के कई साल तक पोता-पोती के नहीं होने से उन्हें चिंता लगी रहती थी। अब जाकर भगवान ने उनकी मनोकामना पूरी कर दी है। उन्होंने बताया कि तीनों पोतियां और बहू पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इधर एक साथ तीन बच्चियों के होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण हीरा सिंह के घर बधाई देने को दौड़ पड़े। परिवार ने लोगों का उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया। खुशी में ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण भी किया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.