अल्मोड़ा: सरकार के गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने और अल्मोड़ा को उसमें शामिल किए जाने के फैसले का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के कार्यकाल में लिए गए इस फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अल्मोड़ा के गांधी पार्क में बीते रविवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं, इसके विरोध में अब युवा जन संघर्ष मोर्चा पूरे विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार से रथयात्रा निकालेगा.
युवा जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक मनोज बिष्ट ने बताया कि पूर्व सीएम द्वारा अल्मोड़ा को गैरसैण कमिश्नरी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. ये फैसला अल्मोड़ा के अस्तित्व को खत्म करने का फैसला है. इस फैसले से कुमाऊं के लोगों में भारी आक्रोश है. जिसको लेकर युवा जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM तीरथ को PM मोदी में दिखते हैं श्रीराम, द्वापर और त्रेता के अवतार से की तुलना
वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से इस फैसले के खिलाफ बीते रविवार से गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया है. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी का कहना है कि जब तक सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती, तबतक उनका ये विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.