अल्मोड़ाः यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर जनता के मुद्दों पर उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई. उन्होंने कहा कि देश का किसान और नौजवान सड़कों पर है. प्रदेश भर के अस्पतालों में डाक्टरों की भारी कमी है. लेकिन राज्य की सरकार को कोई भी चिंता नहीं है. युवा कांग्रेस बेरोजगारों व किसानों के मुद्दे पर लगातार संघर्षरत है.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस किसान और नौजवानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार से जवाब मांगेगी. प्रदेशभर में युवा साथी सरकार की अकुशलता से व्यथित हैं. जनता 2022 में बीजेपी को करारा जवाब देने के लिए तैयार है. युवा कांग्रेस भी प्रदेश भर में युवाओं को इसी उद्देश्य से लामबंद करने के लिए उनके बीच जाकर सरकार की नाकामी को उजागर करेगी.
पढ़ेंः जिला पंचायत का नशे के खिलाफ अभियान, युवाओं को खेल से जोड़ा
इस मौके पर प्रदेश कुमाऊं प्रभारी प्रदीप सूर्या ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा युवा हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी. भाजपा की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने में युवा कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए संगठनात्मक गतिविधियों को प्रत्येक विधानसभा में शुरू करने को कहा है.