ETV Bharat / state

ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या - दहेजहत्या का मामला

पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभीतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Dowry murder case
Dowry murder case
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 3:53 PM IST

अल्मोड़ा: दहेज लोभी ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर 28 साल की विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. महिला के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पिता ने ससुरालियों पर जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कालाढूंगी निवासी होशियार सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री यशोदा की शादी पांच जुलाई 2020 को नंदन सिंह बोरा पुत्र जोगा सिंह निवासी तहसील गंगोलीहाट से हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी बेटी को काफी उपहार दिए थे. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति नंदन सिंह उसका भाई हरीश सिंह, बहन तुलसी देवी और जेठानी ने यशोदा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- अस्पताल के गेट पर मृत युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

होशियार सिंह के मुताबिक ससुरालियों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट भी की. जिसकी शिकायत यशोदा ने उनसे की थी. हालांकि बाद में रिश्तेदारों की मध्यस्थता से विवाद सुलझ गया था. लेकिन उन्होंने फिर से यशोदा का उत्पीड़न शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ससुरालियों ने उसका जबरन गर्भपात भी कर दिया था. आखिर में यशोदा ने तंग आकर 22 अप्रैल देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

अल्मोड़ा: दहेज लोभी ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर 28 साल की विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. महिला के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पिता ने ससुरालियों पर जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कालाढूंगी निवासी होशियार सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री यशोदा की शादी पांच जुलाई 2020 को नंदन सिंह बोरा पुत्र जोगा सिंह निवासी तहसील गंगोलीहाट से हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी बेटी को काफी उपहार दिए थे. आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति नंदन सिंह उसका भाई हरीश सिंह, बहन तुलसी देवी और जेठानी ने यशोदा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- अस्पताल के गेट पर मृत युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

होशियार सिंह के मुताबिक ससुरालियों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट भी की. जिसकी शिकायत यशोदा ने उनसे की थी. हालांकि बाद में रिश्तेदारों की मध्यस्थता से विवाद सुलझ गया था. लेकिन उन्होंने फिर से यशोदा का उत्पीड़न शुरू कर दिया. इतना ही नहीं ससुरालियों ने उसका जबरन गर्भपात भी कर दिया था. आखिर में यशोदा ने तंग आकर 22 अप्रैल देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.