सोमेश्वर: ग्राम पंचायत रोल्याणा गूंठ में अतिक्रमणकारियों द्वारा वन पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. इसके साथ ही हरे-भरे जंगलों को भी नष्ट किया जा रहा है. जिसे लेकर वन सरपंच ने कई बार मामले की शिकायत प्रशासन और वन विभाग से की. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होता देख सरपंच ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि, ग्राम पंचायत रोल्याणा गूंठ के वन पंचायत ने अतिक्रमण की शिकायत वहां के वन पंचायत के सरपंच भूपाल सिंह रावल द्वारा कई महीनों से की जा रही है. लेकिन वन पंचायत की भूमि और उसमें स्थित वन संपदा का अतिक्रमण कर दोहन करने वालों के खिलाफ सरकारी तंत्र अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सका है. जिसे लेकर वन पंचायत रोल्याणा गूंठ के सरपंच रावल ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है.
वन पंचायत के सरपंच ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि कई बार वन विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई है. लेकिन अतिक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि वन विभाग मामले को अपने विभाग से संबंधित नहीं बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया है.
पढ़ें- बारिश का कहर: पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे बाधित, यात्री परेशान
वहीं सरपंच रावल का कहना है कि वन पंचायत के जंगल में गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे वन संपदा तो नष्ट हो रही हैं, लेकिन इससे अन्य अतिक्रमण करने वालों के भी हौसले बुलंद हो रहे हैं.