अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार विभिन्न राज्यों से लौटे उत्तराखंडियों को रोजगार से जोड़ने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार की ओर से होप पोर्टल बनाया गया है, जो कि https://hope.uk.gov.in/ है. इस पोर्टल के जरिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. कुशल और अकुशल युवाओं को इस पोर्टल पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं का डाटा बेस तैयार कर उसके आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना है.
क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी यशवंत सिंह रावत ने बताया, कि अल्मोड़ा जिले के अब तक करीब 1,317 प्रवासी युवा, इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. जिसमें 1,037 कुशल और 280 अकुशल हैं. यशवंत सिंह रावत ने बताया, कि इसके लिए लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस पोर्टल से जुड़ सकें. लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में प्रवासी वापस लौटे हैं. जिसमें अल्मोड़ा लौटने वाले प्रवासियों की संख्या करीब 30 हजार से भी ज्यादा है. इन प्रवासियों के पास रोजगार न होने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: जानें, कैसे बिहार रेजिमेंट ने गलवान में चीनी पोस्ट को उखाड़ फेंका
वहीं, वापस लौटे कुछ कुशल और पेशेवर युवा वर्तमान में या तो किसी प्रतिष्ठित संस्थान में कार्यरत हैं, या फिर कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं. ऐसे युवाओं को इस पोर्टल से काफी फायदा मिलेगा.