अल्मोड़ा: विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में नहाने गए तीन युवकों में से 2 युवकों की डूबकर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाला. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा नगर क्षेत्र निवासी तीन दोस्त नहाने के लिए सुयाल नदी गए थे. तीनों दोस्त विश्वनाथ घाट से कुछ दूरी पर नदी में नहाने के लिए उतरे. नहाने के दौरान अचानक दो युवक नदी में डूब गए. साथ में गए तीसरे दोस्त ने आनन फानन में इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. जिसके बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- वन विभाग में तैयार हुई ट्रांसफर लिस्ट, PCCF Wildlife बनाये जा सकते हैं अनूप मलिक
स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद अल्मोड़ा कोतवाली से पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस शवों को लेकर जिला अस्पताल को रवाना हो गयी है. मृतकों में एक की शिनाख्त अभिषेक भारती निवासी मकेड़ी, धारानौला, अल्मोड़ा के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान तरल बाल्मीकि निवासी एनटीडी के रूप में हुई है.