अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मल्ला महल का पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने अभी तक हुए कार्यों की तारीफ की. साथ ही पर्यटन सचिव ने कहा कि इस ऐतिहासिक इमारत को संरक्षित करने के लिए जो कार्य किये जा रहे वह काफी प्रेरणादायक हैं.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि अल्मोड़ा ऐतिहासिक शहर है. इस शहर की ऐतिहासिक इमारत जो चंद राजाओं का महल रहा उसको संरक्षित करने के लिए पर्यटन विभाग एडीबी के बजट से कार्य कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन और जिला पर्यटन विभाग ने कार्य की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक इमारत के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए नगर के बुद्धिजीवियों व इतिहासकारों से भी राय ली गई. जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा.
पढ़ें: सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- खराब छवि त्रिवेंद्र को हटाने की वजह
मल्ला महल मूल स्वरूप में संरक्षित कर इसको पर्यटकों के लिए विकसित किया जा रहा है. इस महल का सौंदर्यीकरण कर यहां म्यूजियम, कुमाऊंनी कैफे, आर्ट गैलरी, पर्यटक सूचना केन्द्र आदि बनाने का कार्य लंबे समय से चल रहा है. इससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटक अल्मोड़ा के इतिहास और राजा महाराजाओं के बारे में जानकारी ले सकेंगे. मल्ला महल के नाम से जाने जाना वाला रानीमहल संरक्षित होने के बाद युवा पीड़ियों को यहां के इतिहास बारे में जानकारी मिलेगी.