अल्मोड़ा: प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. वहीं अल्मोड़ा में भारी बारिश से दो मकान जमींदोज हो गए हैं.भूस्खलन से मकान ध्वस्त होने से 3 बच्चों की दबकर मौत हो चुकी है.जबकि, एक महिला घायल और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. साथ ही कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि बारिश के कारण जिले का अन्य जिलों से संपर्क पूरी तरह कट चुका है. जिले के अधिकांश मार्ग मलबा आने से बंद हो चुके हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के भिकियासैंण तहसील के रापड़ में मकान में देर रात भूस्खलन का मलबा आने से आनंद सिंह, उनकी पत्नी और दो पोते दब गए. जबकि, आनंद सिंह की पत्नी को ग्रामीणों ने बचा लिया.
पढ़ें-भारी बारिश से खतरे के निशान पर पहुंची गंगा, कई घाट हुए जलमग्न
वहीं, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए ग्रामीणों के साथ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. जिनमें से अभी तक दो बच्चों तनुज (12) और किरण (16) को मलबे से मृत अवस्था मे निकाला गया. जबकि, मलबे में दबे आनंद सिंह अभी भी लापता हैं, जिसकी खोजबीन जारी है.
पढ़ें- VIDEO: भारी बारिश के चलते सतपुली में मलबे में फंसी कार, बाल-बाल बची जान
उधर, दूसरी घटना अल्मोड़ा नगर के हीरा डूंगरी में सामने आई है. जहां हीरा डूंगरी निवासी त्रिलोक सिंह का मकान बीते देर रात मलबे की चपेट में आ गया. भूस्खलन से उनकी पत्नी रेखा और 14 वर्षीय बेटी रोमा सिंह मलबे में दब गई. दोनों को रेस्क्यू कर मलबे से निकला गया. हादसे में बेटी रोमा की मौत हो गयी, जबकि पत्नी रेखा घायल हो गई. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वहीं, जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 राष्ट्रीय राजमार्ग, 7 राज्य मार्ग, 9 ग्रामीण मार्ग बंद हैं. जिन्हें जेसीबी मशीन के माध्यम से खोलने का कार्य किया जा रहा है.