सोमेश्वर: ताकुला पुलिस चौकी क्षेत्र के डोटियाल गांव में बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजन बुजुर्ग को आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा जिला हॉस्पिटल भेज दिया. बुजुर्ग के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खाया था, लेकिन परिजनों को करीब 11 बजे इसकी जानकारी मिली. परिजनों को बुजुर्ग बेहोशी की हालत में मिले, इसके बाद उन्हें आनन-फानन में पीएचसी ताकुला ले गए.
पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत
पीएचसी ताकुला के डॉ. एनसी जोशी ने बताया कि बुजुर्ग ने अधिक मात्रा में जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, उन्हें बचाने का प्रयास किया गया था, लेकिन उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बुजुर्ग के दो पुत्र और एक पुत्री हैं.