अल्मोड़ा: कोरोनाकाल में जहां पढ़ाई बाधित हुई है, वहीं शिक्षक भी घरों में बैठे हुए हैं. जिनमें कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के लिए रचनात्मक गतिविधियों में लगातार जुटे हुए हैं. अल्मोड़ा जिले के एक शिक्षक ने बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने के लिए एक रचनात्मक प्रयास किया है. आइये जानें इनकी कोशिश के बारे में...
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: ऑनलाइन क्लास से पूरी तरह बदला पढ़ाई का तरीका
जिले के ताकुला विकासखंड के गणनाथ इंटर कॉलेज के भूगोल के शिक्षक आरडी सरोज ने बच्चों को भूगोल समझाने के लिए भगोल के कक्ष में पूरी दुनिया का नक्शा बना दिया है, इतना ही नहीं भूगोल में पढ़ाये जाने वाली नदियों सहित सौर मंडल और अन्य जरूरी जानकारियों को पैमाने के साथ उकेरा है. यानि आप बिना पुस्तक या प्रमाणिक ग्लोब की सहायता के बिना भी सटीक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं.
वहीं, उनके इस नवाचारी प्रयास की जिले के प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी एच बी चंद ने प्रसंशा करते हुए कहा कि उनका चित्रों के माध्यम से बच्चों को भूगोल पढ़ाने का का प्रयास काफी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि हालांकि प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलो में वॉल पेंटिंग के माध्यम से ईजी क्लास रूम बनाने की पहल काफी समय से चल रही है.