रानीखेत: ताड़ीखेत विकास खंड में ब्लॉक प्रमुख पद पर टक्कर रोचक हो गई है. सीधा मुकाबला त्रिभुवन फत्र्याल और हीरा रावत के बीच हैं. दोनों ही दावेदार कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. हीरा रावत को कांग्रेस पार्टी समर्थन दे रही है. वही निर्दलीय त्रिभुवन फत्र्याल को भाजपा ने अपना समर्थन दिया है. हीरा रावत मकड़ो क्षेत्र से विजयी हुए है. त्रिभुवन फत्र्याल ने जनौली सीट से दूसरी बार क्षेत्र पंचायत का चुनाव जीता है. हीरा रावत पूर्व प्रमुख रचना रावत के पति हैं.
गौर हो कि इस बार ब्लॉक प्रमुख सीट सामान्य होने से मुकाबला रोचक हो गया है. विधायक करन माहरा नामांकन के दिन हीरा रावत के समर्थन में ताड़ीखेत विकास खंड पहुंचे. दोनों ही दावेदार बीडीसी सदस्यों को अपने अपने पक्ष में करने के लिए जोड़-तोड़ में लगे हैं. दोनों ही प्रत्याशी झलोड़ी सीट से जीतकर आये नीरज तिवारी ने ज्येष्ठ प्रमुख के लिए तथा मंगचैड़ा से विजयी भारत सिंह ने कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए नामांकन कराया है.
पढ़ें-पांच नवंबर को पौड़ी के प्रेक्षागृह में दिखाई जाएगी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म मोतीबाग
गंगोड़ा से बीडीसी सदस्य मोहन सिंह ज्येष्ठ प्रमुख तथा गडस्यारी से पुष्कर सिंह कनिष्ठ प्रमुख के दावेदार है. किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं किया है. वहीं निर्वाचन अधिकारी हरीश प्रकाश ने बताया कि बुधवार 10 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतों की गिनती की जायेगी.