अल्मोड़ा: भैंसियाछाना विकासखंड के पेटशाल और उडलगांव में इन दिनों गुलदार का आतंक है. लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए प्रोफेशनल शूटर तैनात कर दिये हैं. आदमखोर गुलदार को मारने के लिए बिजनौर से शूटर बुलाए गये हैं. वन विभाग ने पेटशाल और उडलगांव में पिंजरे लगाने के साथ ट्रैंकुलाइज करने के लिए भी टीमों की तैनाती कर दी गई है.
रेंजर संचिता वर्मा ने बताया कि गुलदार क्षेत्र में 2 लोगों को निवाला बना चुका है. जिसके बाद इसे आदमखोर घोषित कर दिया गया है. इस आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए बिजनौर से शिकारी बुलाये गए हैं. जिन्होंने यहां मोर्चा संभाल लिया है. वही इस क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए 2 पिजरें भी लगाए गए हैं. वन विभाग की टीम लगातार इस क्षेत्र में गश्त कर रही है. वन विभाग का कहना है कि जल्द ही इस क्षेत्र को आदमखोर गुलदार से निजात मिल जाएगी.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार जल्द खोलने जा रही है नौकरियों का पिटारा, सोलर प्लांट पर भी तेजी से हो रहा काम
बता दें कि भैंसियाछाना विकासखंड के उडलगांव में मंगलवार को घर के आंगन में मां की गोद से ढाई साल के बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया था. इसके बाद बुधवार को आदमखोर ने पेटशाल में वृद्ध महिला को अपना निवाला बनाया. आदमखोर गुलदार के लगातार हमलों के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं.