अल्मोड़ाः धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरोला (vinay kirola) पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में मंच के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना दिया. साथ ही संयोजक विनय किरोला के नेतृत्व में 48 घंटे के उपवास शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार की ओर से लोगों की आवाजें दबाने की कोशिश की जा रही है.
उपवास में बैठे धर्मनिरपेक्ष मंच के संयोजक विनय किरोला ने आरोप लगाया कि सरकार आम आदमी की आवाज को दबाने और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. जिसके विरोध में 48 घंटे तक नींबू पानी पीकर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच उपवास रख रहा है. उनके साथ मंच के अन्य कार्यकर्ता भी कड़ाके की ठंड में उपवास पर बैठ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः ADR REPORT: उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस, 2 पर है हत्या का मुकदमा
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की नीतियों, विचारधारा के खिलाफ असहमति जायज है, लेकिन पिछले दिनों अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी (Heritage City of Almora) बनाए जाने की मांग करने, पहाड़ के आम लोगों की समस्याओं, युवाओं-महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग करने पर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे लगा दिए गए हैं. जिसके विरोध में वो 48 घंटे के उपवास (secular yuva manch convenor vinay kirola sat on fast) में बैठे हैं.