ETV Bharat / state

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने शुरू किया उपवास, सरकार पर लगाया फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप - फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरोला कार्यकर्ताओं के साथ 48 घंटे के उपवास पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी (Heritage City of Almora) और युवाओं-महिलाओं को रोजगार देने की मांग करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

secular yuva manch convenor vinay kirola sat on fast
धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरोला का उपवास
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 8:09 PM IST

अल्मोड़ाः धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरोला (vinay kirola) पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में मंच के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना दिया. साथ ही संयोजक विनय किरोला के नेतृत्व में 48 घंटे के उपवास शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार की ओर से लोगों की आवाजें दबाने की कोशिश की जा रही है.

उपवास में बैठे धर्मनिरपेक्ष मंच के संयोजक विनय किरोला ने आरोप लगाया कि सरकार आम आदमी की आवाज को दबाने और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. जिसके विरोध में 48 घंटे तक नींबू पानी पीकर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच उपवास रख रहा है. उनके साथ मंच के अन्य कार्यकर्ता भी कड़ाके की ठंड में उपवास पर बैठ गए हैं.

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरोला का उपवास.

ये भी पढ़ेंः ADR REPORT: उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस, 2 पर है हत्या का मुकदमा

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की नीतियों, विचारधारा के खिलाफ असहमति जायज है, लेकिन पिछले दिनों अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी (Heritage City of Almora) बनाए जाने की मांग करने, पहाड़ के आम लोगों की समस्याओं, युवाओं-महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग करने पर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे लगा दिए गए हैं. जिसके विरोध में वो 48 घंटे के उपवास (secular yuva manch convenor vinay kirola sat on fast) में बैठे हैं.

अल्मोड़ाः धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरोला (vinay kirola) पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके विरोध में मंच के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना दिया. साथ ही संयोजक विनय किरोला के नेतृत्व में 48 घंटे के उपवास शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार की ओर से लोगों की आवाजें दबाने की कोशिश की जा रही है.

उपवास में बैठे धर्मनिरपेक्ष मंच के संयोजक विनय किरोला ने आरोप लगाया कि सरकार आम आदमी की आवाज को दबाने और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. जिसके विरोध में 48 घंटे तक नींबू पानी पीकर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच उपवास रख रहा है. उनके साथ मंच के अन्य कार्यकर्ता भी कड़ाके की ठंड में उपवास पर बैठ गए हैं.

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरोला का उपवास.

ये भी पढ़ेंः ADR REPORT: उत्तराखंड के 20 विधायकों पर चल रहे हैं आपराधिक केस, 2 पर है हत्या का मुकदमा

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की नीतियों, विचारधारा के खिलाफ असहमति जायज है, लेकिन पिछले दिनों अल्मोड़ा को हेरिटेज सिटी (Heritage City of Almora) बनाए जाने की मांग करने, पहाड़ के आम लोगों की समस्याओं, युवाओं-महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की मांग करने पर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे लगा दिए गए हैं. जिसके विरोध में वो 48 घंटे के उपवास (secular yuva manch convenor vinay kirola sat on fast) में बैठे हैं.

Last Updated : Dec 2, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.