अल्मोड़ा: जिला अस्पताल अल्मोड़ा में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. जबकि, प्रभारी पीएमएस डॉ. पीएस टाकुली ने भी तीमारदारों पर उनसे मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है. तीमारदार और प्रभारी पीएमएस ने कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर चार नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को नगर के तल्ला ओढ़खोला निवासी हेमा देवी (40) पत्नी कृष्ण कुमार का स्वास्थ्य बिगड़ने पर जिला अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि मरीज को सेफ्टी सीनिया संक्रमण था. बुधवार शाम अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान कई बार अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया, लेकिन समय पर कोई नहीं पहुंचा. आरोप है कि काफी देर बाद पहुंचे डॉक्टरों ने मरीज का कुछ देर उपचार किया और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया. मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
पढ़ें-ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, देने पड़ेगा दोगुना जुर्माना
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. उपचार को पहुंचे प्रभारी पीएमएस डॉ. पीएस टाकुली की शर्ट के बटन टूट गए और उनके गले में चोटें भी आईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा. मृतक के बेटे अजय कुमार ने प्रभारी पीएमएस के खिलाफ अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. इधर प्रभारी पीएमएस डॉ. टाकुली ने भी तीमारदारों पर उनके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामले में कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.