रानीखेत: कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल राजेश कुमार यादव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान नवनियुक्त कोतवाल राजेश कुमार यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया जाएगा. नशाखोरी, स्मैक और चरस तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि वो इससे पहले बागेश्वर और उधम सिंह नगर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
नवनियुक्त कोतवाल राजेश कुमार यादव ने कहा कि यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा. शराब तस्करी पर रोक लगाई जाएगी और बाजार में अतिक्रमण को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाजार में वाहन गलत तरीके से खड़े पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी. मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने को कहा. वहीं, उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी जिलों को ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ने की कवायद तेज
कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि नगर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पैनी नजर रखेगी. पुलिस स्कूलों में जाकर बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करेगी. साथ ही स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा.