अल्मोड़ा: उत्तराखंड में मॉनसून के दस्तक देते ही आफत आ गई है. अल्मोड़ा में बीती रात से हो रही तेज बारिश से सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सिलगिया गांव के कई घरों में मलबा और पानी घुस गया है. वहीं खेत भी मलबे से पट गए हैं. भारी बारिश से पानी का सैलाब गांव में प्रवेश करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के सिलगिया गांव में मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई थी. इस कारण भारी मात्रा में मलबा लोगों के घरों और खेतों में भर गया है. गधेरे के पानी का सैलाब भी लोगों के खेतों और घरों में घुसने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे ग्रामीणों के खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों के अनुसार घरों में मलबा और पानी आने का कारण मनान कलेद-ब्रह्म पोखरी से सिलगिया निर्माणाधीन मोटर मार्ग है. यहां प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कटाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'
सिलगिया गांव में जहां पर गधेरे हैं, वहां पर कहीं भी कलमट का निर्माण नहीं किया गया है. इस कारण पूरा पानी घरों में घुस रहा है. वहीं इससे ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पानी की जगह-जगह निकासी करके एक बहुत बड़े हादसे को किसी तरह रोका है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग को लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की गई है. साथ ही ग्रामीणों ने सुरक्षा दीवार की मांग की है. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने कहा है कि एक महीने के अंदर यहां पर सुरक्षा दीवार नहीं बनती है तो सभी ग्रामवासी आंदोलन को बाध्य होंगे.