अल्मोड़ा: शहर में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. सूचना पर चौखुटिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जालली रोड पर चेकिंग के दौरान इनोवा कार (यूपी 25 डीटी 5620) से 40 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. जिसकी कीमत एक लाख बीस हजार रुपये बताई गई है. तस्कर मोहम्मद रफी, अखिल, रूपकिशोर और सवनित निवासी हरदोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें:सबरीमला : कपाट खुलने के साथ ही मंदिर को मिला ₹3.30 करोड़ का राजस्व
जानकारी के अनुसार पुलिस ने शराब की कीमत एक लाख रुपये आंकी है. पुलिस ने 4 तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
वहीं, थानाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि उक्त चार तस्कर शराब सोनीपत हरियाणा से लाकर राजस्व क्षेत्र जालली तहसील द्वाराहाट क्षेत्र में बेचने जा रहे थे. इस संबंध में थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है.