सोमेश्वर/ऋषिकेश/लक्सरः उत्तराखंड में आज हरेला का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेशभर में जगह-जगह पौधरोपण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर के पल्यूड़ा के वन पंचायत में पौधरोपण किया तो विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों के साथ पौध रोपे. वहीं, उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण की अपील की.
सोमेश्वर
हरेला पर्व के मौके पर बाल विकास एवं महिला कल्याण राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पल्यूड़ा ग्राम पंचायत में पौधरोपण किया. जिसके तहत बांज, क्वेराल, काफल, फलयाट और अखरोट के 111 पौधों का रोपण किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश को हरा-भरा बनाने, पर्यावरण की सुरक्षा करने और प्रदूषण खत्म करने की दिशा में पौधरोपण को महत्वपूर्ण बताते हुए रोपे गए पौधों की देखे रेख करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः आज है पर्यावरण के संरक्षण का पर्व हरेला
ऋषिकेश
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में ऋषिकेश से प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ पौधरोपण किया. इस दौरान रोटरी क्लब और तहसील प्रशासन ने होनहार छात्रों को सम्मानित भी किया. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मेधावी और होनहार बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्रों ने ऋषिकेश के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है. बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, उन्हें एक सही मार्गदर्शन की जरूरत है.
लक्सर
लक्सर में भी कोतवाली परिसर में आम, नीम और छायादार पेड़ लगाए गए. उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और पेड़ कटने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौध लगाने की जरूरत है. जिससे शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाया जा सके.