ETV Bharat / state

सोमेश्वरः जलभराव से लोग परेशान, जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग - monsoon season

सोमेश्वर के मनान बाजार के लोगों ने जिला प्रशासन से मॉनसून से पहले पहले जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है.

someshwar news
जल भराव
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:17 PM IST

सोमेश्वरः अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाईवे पर स्थित मनान बाजार में सड़कें खस्ताहाल स्थिति में हैं. सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं और सड़क किनारे बनी नालियां भी बंद पड़ी हुईं हैं. ऐसे में थोड़े से बारिश में ही जलभराव हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक देने जा रहा है. लेकिन अभी तक कई जगहों पर इससे निपटने की तैयारी नहीं की गई है. इसकी बानगी मनान बाजार में देखने को मिल रहा है. जहां बाजार की सड़क पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसकी वजह से बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. साथ ही सड़क पर बने गड्ढे के चलते बने तालाब में कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. ऐसे में ग्रामीण, व्यापारी और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून नगर निगम की अपील, ऑनलाइन जमा कराएं हाउस टैक्स

व्यापारियों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने जंगलों और सूनसान स्थानों पर तो जल निकासी के लिए नालियां बनाई हैं, लेकिन बाजार में नालियों का निर्माण नहीं किया है. ऐसे में लोनिवि की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. व्यापारी प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान कविता आर्या समेत कई लोगों ने मॉनसून आने से पहले जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है और मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

सोमेश्वरः अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाईवे पर स्थित मनान बाजार में सड़कें खस्ताहाल स्थिति में हैं. सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे बने हुए हैं और सड़क किनारे बनी नालियां भी बंद पड़ी हुईं हैं. ऐसे में थोड़े से बारिश में ही जलभराव हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक देने जा रहा है. लेकिन अभी तक कई जगहों पर इससे निपटने की तैयारी नहीं की गई है. इसकी बानगी मनान बाजार में देखने को मिल रहा है. जहां बाजार की सड़क पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसकी वजह से बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. साथ ही सड़क पर बने गड्ढे के चलते बने तालाब में कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. ऐसे में ग्रामीण, व्यापारी और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून नगर निगम की अपील, ऑनलाइन जमा कराएं हाउस टैक्स

व्यापारियों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग ने जंगलों और सूनसान स्थानों पर तो जल निकासी के लिए नालियां बनाई हैं, लेकिन बाजार में नालियों का निर्माण नहीं किया है. ऐसे में लोनिवि की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. व्यापारी प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान कविता आर्या समेत कई लोगों ने मॉनसून आने से पहले जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है और मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.