अल्मोड़ा: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की अटकलें बीते कई सालों से चलती आ रही हैं. इसी के चलते आंदोलन कर रहे 36 लोगों पर सरकार ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था, जिस पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और आंदोलनकारी पीसी तिवारी ने इस मामले में सरकार की घोर भर्त्सना की. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द इन आंदोलनकारियों के मुकदमे वापस लेकर उन्हें सम्मान सहित रिहा करने की मांग की है.
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पी सी तिवारी ने बताया कि गैरसैंण में स्थायी राजधानी उत्तराखण्ड राज्य की अवधारणा है. साथ ही गैरसैंण में राजधानी के मुद्दे को कांग्रेस और बीजेपी ने सत्ता में रहने के दौरान हमेशा हाशिए पर रखा. अब तो सरकार गैरसैंण को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज रही है.
ये भी पढ़ें: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के बयान पर छात्रों में रोष, कहा- कॉलेज में आकर सुने समस्याएं
तिवारी ने कहा कि लोगों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में फर्जी मुकदमें लगाकर सरकार गलत कर रही है, जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं. उनकी मांग है कि सरकार गैरसैंण को जल्द से जल्द स्थायी राजधानी घोषित करें. साथ ही आंदोलनकारियों की जल्द से जल्द रिहाई हो.