अल्मोड़ा: शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अल्मोड़ा में करीब एक साल पहले पार्किंग बनाने की घोषणा सीएम त्रिवेंद्र ने की थी. लेकिन, साल गुजरने के बाद भी अबतक ये घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है. जबकि पार्किंग के लिए अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद ने शासन को 16.5 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भी भेजा था.
दरअसल, अल्मोड़ा में जनसंख्या आये दिन बढ़ती जा रही है. इसके चलते वाहनों का दवाब भी बढ़ रहा है. इस बढ़ते दवाब की वजह से शहर में गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग एरिया काफी कम पड़ रहा है. इसको देखते हुए नए पार्किंग स्थल बनाने की घोषणा भी सीएम त्रिवेंद्र ने की थी. बावजूद इसके शहर में कोई नया पार्किंग स्थल नहीं बना, जिस वजह से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- डायबिटीज मरीज रहें सावधान, शुगर फ्री प्रोडक्ट्स ले सकते हैं आपकी जान
सीएम की घोषणा के बाद नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा ने शासन को पार्किंग के लिए 16.5 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था, जो अबतक लंबित है. सालभर से ज्यादा समय से पार्किंग बनाने की अनुमति न मिलने की वजह से गाड़ियां सड़कों पर आड़े तिरछे तरीके से खड़ी रहती हैं, जिस वजह से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है.
अल्मोड़ा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही हमने इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा था लेकिन अभी तक शासन की तरफ सं मंजूरी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि नगरपालिका शासन को कई बार रिमाइंडर भी दे चुकी है.