अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है. वहीं मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल को रेफर सेंटर बना दिए जाने की शिकायत मरीजों के तिमारदार करते रहते हैं. इसी को देखते हुए शनिवार को सांसद अजय टम्टा ने गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को ऑपरेशन थिएटर जल्द हस्तांतरित करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए.
सांसद ने किया हॉस्पिटल का निरीक्षण: बेस अस्पताल में पहुंच कर सांसद अजय टम्टा ने अस्पताल के सभी पटलों का निरीक्षण कर कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य पर रोष व्यक्त किया. कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज में छह आपरेशन थिएटर बने हैं. उनका कार्य पूरा कर जल्द उसे मेडिकल कॉलेज को हस्तांतरित किया जाए. वहीं उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से ऑपरेशन थिएटर तथा एमआरआई मशीन को जल्द से जल्द संचालित करने को कहा. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी भैंसोड़ा से मरीजों को दी जाने वाली सभी मेडिकल सुविधाओं की जानकारी ली.
मरीजों को मिलेगी एमआरआई की सुविधा: सांसद ने कहा कि सरकार मेडिकल कॉलेज की समस्याओं के समाधान करने में लगी हुई है. सरकार ने अभी 56 चिकित्सकों की भर्ती की हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक उपकरणों को उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही ब्लड बैंक को जल्दी ही प्रारंभ करने को कहा गया है. यह पर्वतीय क्षेत्र का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है इसे रेफर सेंटर नहीं बनने दिया जाएगा. उन्होंने प्राचार्य को कहा कि मरीज को विशेष परिस्थितियों में ही रेफर किया जाए. सांसद अजय टम्टा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में मेडिकल कालेज में 320 बेड की व्यवस्था हैं. वेंटिलेटर सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं. शेष कार्यों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार से बात की जाएगी. 5 मई से मरीजों को एमआरआई की सुविधा भी मिलने लगेगी.
यह भी पढ़ें: राजीव भरतरी की निरस्त तबादला सूची को विनोद सिंघल ने किया जारी, विभाग में 22 अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव
छात्रों के लिये की जाएगी हॉस्टल की व्यवस्था: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज मे पैरामेडिकल की कक्षाएं जल्द ही स्वीकृत हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कैंसर पीड़ितों का इलाज करन के लिए मशीनें पहुंच चुकी हैं. जिसका मरीजों को जल्दी लाभ मिलेगा. वहीं मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पांडे, जिला मंत्री महेश बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी, पंकज जोशी, धर्मवीर आर्या, हरीश भट्ट, प्रताप कनवाल आदि मौजूद रहे व मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व स्टाफ मौजूद थे.