सोमेश्वर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला पिछले वर्ष अपनी नाबालिग बेटी के साथ अचानक गुम हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज की गई थी. पुलिस की टीम ने महिला तथा उसकी 9 वर्षीय बेटी को अल्मोड़ा से सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों को परिजनों के सुपुर्द किया है. परिजनों ने पुलिस के सहयोग के लिए उनका आभार जताया है.
थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया पिछले वर्ष एक महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ घर से गुम हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस तब से महिला की तलाश विभिन्न माध्यमों से कर रही थी.
पढे़ं- उत्तराखंड के 40 फीसदी गांवों तक नहीं पहुंचा इंटरनेट, 5G के दौर में भी सिग्नल को तरसते लोग
बीती रोज गुमशुदा महिला अपनी 9 वर्षीय बेटी के साथ किसी काम से दिल्ली से अल्मोड़ा पहुंची थी. पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया. जिसके बाद दोनों को परिजनों को सौंप दिया गया है.