ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में आसमानी आफत ने बढ़ाई मुश्किलें, कई संपर्क मार्ग बाधित - बारिश

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है. वहीं कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. वहीं अल्मोड़ा में भारी बारिश से आठ संपर्क मार्ग बाधित है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 8:52 AM IST

अल्मोड़ा: जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोग गांव में ही कैद हो गए है और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. भारी बारिश के कारण जिले में स्टेट हाईवे सहित 15 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. कुछ मार्गों को खोल दिया गया है, वहीं अभी भी 8 सड़कें बंद हैं.

जिले में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. जिले के स्टेट हाईवे देघाट बूंगीधार महलचोरी में पहाड़ों से मलबा आने से बाधित हो गया. इसके अतिरिक्त जिले की 14 ग्रामीण सड़कों पर भी मलबा आने से यातायात थमा रहा. सूचना पाकर तुरंत सभी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई. जिसके बाद जिले की स्टेट हाईवे सहित 6 ग्रामीण सड़कों को खोल दिया गया.
पढ़ें-ऋषिकेश में गंगा की तेज लहरों के बीच बह रहे कांवड़िये का रेस्क्यू, देखें लाइव वीडियो

वहीं अभी भी जिले की 8 ग्रामीण सड़कें बंद हैं. जिले की बिल्लेख धापड़, हिडाम मोटर मार्ग, सोनार-पनुवाद्योखन, पत्तथरखोला महरगांव, पीपना रणकुना, धमकना अधे, उदालीखन भेलतगांव, मनिया चौना अभी भी बंद हैं. इस मोटर मार्ग में पहाड़ों से लगातार मलबा गिर रहा है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है. सभी मार्गों पर जेसीबी मशीन को लगाया गया है. जल्द ही सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा. जिससे लोगों को आवाजाही सुचारू हो सके.

अल्मोड़ा: जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोग गांव में ही कैद हो गए है और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं. भारी बारिश के कारण जिले में स्टेट हाईवे सहित 15 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. कुछ मार्गों को खोल दिया गया है, वहीं अभी भी 8 सड़कें बंद हैं.

जिले में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. जिले के स्टेट हाईवे देघाट बूंगीधार महलचोरी में पहाड़ों से मलबा आने से बाधित हो गया. इसके अतिरिक्त जिले की 14 ग्रामीण सड़कों पर भी मलबा आने से यातायात थमा रहा. सूचना पाकर तुरंत सभी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई. जिसके बाद जिले की स्टेट हाईवे सहित 6 ग्रामीण सड़कों को खोल दिया गया.
पढ़ें-ऋषिकेश में गंगा की तेज लहरों के बीच बह रहे कांवड़िये का रेस्क्यू, देखें लाइव वीडियो

वहीं अभी भी जिले की 8 ग्रामीण सड़कें बंद हैं. जिले की बिल्लेख धापड़, हिडाम मोटर मार्ग, सोनार-पनुवाद्योखन, पत्तथरखोला महरगांव, पीपना रणकुना, धमकना अधे, उदालीखन भेलतगांव, मनिया चौना अभी भी बंद हैं. इस मोटर मार्ग में पहाड़ों से लगातार मलबा गिर रहा है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है. सभी मार्गों पर जेसीबी मशीन को लगाया गया है. जल्द ही सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा. जिससे लोगों को आवाजाही सुचारू हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.