ETV Bharat / state

महेश परिहार बने अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, कविंद्र पंत उपाध्यक्ष और भावना जोशी बनी महिला उपाध्यक्ष - Almora District Bar Association

Almora Bar Association अल्मोड़ा बार एसोसिएशन के चुनाव में महेश परिहार ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर कविंद्र पंत ने जीत हासिल की. वहीं इस चुनाव में महिला उपाध्यक्ष पद पर भावना जोशी 156 मत प्राप्त कर विजयी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 7:07 AM IST

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के चुनाव संपन्न हो गए हैं. जिसमें अधिवक्ता महेश चंद्र सिंह परिहार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट को 64 मतों से पराजित किया. जबकि केवल सती को मात्र 21 मत मिल मिले. जिसके बाद नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

गौर हो कि साल 103 वर्ष पुरानी अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन की निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार को हुई. सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक हुए मतदान में 259 अधिवक्ता मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. त्रिकोणीय मुकाबले में महेश चंद्र सिंह परिहार को 150 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जमन सिंह बिष्ट को 64 मतों से पराजित किया. जमन सिंह को 86 और तीसरे प्रत्याशी केवल सती को मात्र 21 मत ही मिले. उपाध्यक्ष पद पर कविंद्र पंत ने 130 मत प्राप्त कर बाजी मारी.
पढ़ें-डीसीएस रावत बने नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, रात भर चला जश्न

उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कुंदन सिंह लटवाल को 34 मतों से हराया. कुंदन को 96 और दीवान सिंह लटवाल को मात्र 24 मत मिले. महिला उपाध्यक्ष पद पर भावना जोशी 156 मत प्राप्त कर विजयी हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमिता चौधरी को 60 मतों से हराया. अमिता को 96 मत प्राप्त हुए. कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सुनील कुमार को 179, पल्लव गस्याल को 176, रमा शंकर नैनवाल को 146, विवेक तिवारी को 138, सुनील तिवारी को 136, नारायण सिंह जीना को 122 व विक्रांत रामचंद्र बख्तावर को 121 मत मिले. इस दौरान 23 मत अवैध पाए गए. वहीं नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

निर्विरोध चुने गए सचिव व कोषाध्यक्ष: सचिव पद पर दीप जोशी, संप्रेक्षक में चंदन बगड़वाल, कोषाध्यक्ष में रोहित बिष्ट, सह कोषाध्यक्ष में मुकेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष में लवली दस्पा व उप सचिव पद पर प्रेम आर्या पूर्व में ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. यहां निर्वाचन प्रक्रिया समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश तिलारा, मेहरबान सिंह कोरंगा, भगवती प्रसाद पांडे, वैभव पांडे, त्रिभुवन शर्मा, संतोष पंत, कमलेश कुमार की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए.

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के चुनाव संपन्न हो गए हैं. जिसमें अधिवक्ता महेश चंद्र सिंह परिहार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट को 64 मतों से पराजित किया. जबकि केवल सती को मात्र 21 मत मिल मिले. जिसके बाद नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

गौर हो कि साल 103 वर्ष पुरानी अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन की निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार को हुई. सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक हुए मतदान में 259 अधिवक्ता मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. त्रिकोणीय मुकाबले में महेश चंद्र सिंह परिहार को 150 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जमन सिंह बिष्ट को 64 मतों से पराजित किया. जमन सिंह को 86 और तीसरे प्रत्याशी केवल सती को मात्र 21 मत ही मिले. उपाध्यक्ष पद पर कविंद्र पंत ने 130 मत प्राप्त कर बाजी मारी.
पढ़ें-डीसीएस रावत बने नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, रात भर चला जश्न

उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कुंदन सिंह लटवाल को 34 मतों से हराया. कुंदन को 96 और दीवान सिंह लटवाल को मात्र 24 मत मिले. महिला उपाध्यक्ष पद पर भावना जोशी 156 मत प्राप्त कर विजयी हुई. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमिता चौधरी को 60 मतों से हराया. अमिता को 96 मत प्राप्त हुए. कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सुनील कुमार को 179, पल्लव गस्याल को 176, रमा शंकर नैनवाल को 146, विवेक तिवारी को 138, सुनील तिवारी को 136, नारायण सिंह जीना को 122 व विक्रांत रामचंद्र बख्तावर को 121 मत मिले. इस दौरान 23 मत अवैध पाए गए. वहीं नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

निर्विरोध चुने गए सचिव व कोषाध्यक्ष: सचिव पद पर दीप जोशी, संप्रेक्षक में चंदन बगड़वाल, कोषाध्यक्ष में रोहित बिष्ट, सह कोषाध्यक्ष में मुकेश कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष में लवली दस्पा व उप सचिव पद पर प्रेम आर्या पूर्व में ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. यहां निर्वाचन प्रक्रिया समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश तिलारा, मेहरबान सिंह कोरंगा, भगवती प्रसाद पांडे, वैभव पांडे, त्रिभुवन शर्मा, संतोष पंत, कमलेश कुमार की देखरेख में चुनाव संपन्न कराए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.