ETV Bharat / state

गुलदार ने हमला कर तीन लोगों को किया घायल, देखें खौफनाक वीडियो - गुलदार ने हमला कर तीन लोगों को किया घायल

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट भौरा तोक में गुलदार ने 3 लोगों पर हमला (Dwarahat Leopard Attack) कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 8:36 AM IST

अल्मोड़ा: जिले में गुलदार का आतंक (Almora Leopard Terror) लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों 10 वर्षीय मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद फिर गुलदार ने 3 लोगों पर हमला (Dwarahat Leopard Attack) कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट का है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड स्थित ग्रामसभा मल्ली मिरई के तोक भौरा (Dwarahat Tok Bhaura) में ग्रामीण सुमित कुमार का पानी नल पास में ही टूटा हुआ था. सुमित कुमार शाम के समय पानी का नल ठीक करने गया. उस वक्त वहां उसकी माता पुष्पा देवी और पड़ोस की महिला बचुली देवी बगल में खड़ी थी. तभी जंगल की ओर से बस्ती में घुसे गुलदार ने अचानक सुमित पर हमला कर दिया. उसे बचाने की कोशिश में लगी दोनों महिलाओं पर भी गुलदार झपट पड़ा. हमले के दौरान गुलदार ने बचुली देवी को दूर फेंक दिया, जिस कारण उसकी आंख, हाथ, सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

गुलदार के हमले का वीडियो वायरल
पढ़ें-अल्मोड़ा में गुलदार ने बनाया 10 वर्षीय बच्चे को निवाला, परिवार में मचा कोहराम

वहीं, गुलदार के हमले में सुमित के हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि उसकी मां पुष्पा देवी की पीठ में गहरे दांत लगे हैं. चीख पुकार सुन गुलदार जंगल की ओर भाग गया. वहीं ग्रामीणों ने एकत्र होकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं इस घटना का वीडियो दूर बैठे किसी ग्रामीण ने बना दिया. जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं डीएफओ महातिम यादव (Almora DFO Mahatim Yadav) ने बताया कि इस सीजन में बाघ या गुलदार ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं, क्योंकि इस सीजन में उनके बच्चे दूध पीना छोड़कर, मांसाहारी बनने की ओर ज्यादा अग्रसर रहते हैं. इस कारण गुलदारों के हमले बढ़ जाते हैं.

अल्मोड़ा: जिले में गुलदार का आतंक (Almora Leopard Terror) लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों 10 वर्षीय मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद फिर गुलदार ने 3 लोगों पर हमला (Dwarahat Leopard Attack) कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट का है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड स्थित ग्रामसभा मल्ली मिरई के तोक भौरा (Dwarahat Tok Bhaura) में ग्रामीण सुमित कुमार का पानी नल पास में ही टूटा हुआ था. सुमित कुमार शाम के समय पानी का नल ठीक करने गया. उस वक्त वहां उसकी माता पुष्पा देवी और पड़ोस की महिला बचुली देवी बगल में खड़ी थी. तभी जंगल की ओर से बस्ती में घुसे गुलदार ने अचानक सुमित पर हमला कर दिया. उसे बचाने की कोशिश में लगी दोनों महिलाओं पर भी गुलदार झपट पड़ा. हमले के दौरान गुलदार ने बचुली देवी को दूर फेंक दिया, जिस कारण उसकी आंख, हाथ, सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

गुलदार के हमले का वीडियो वायरल
पढ़ें-अल्मोड़ा में गुलदार ने बनाया 10 वर्षीय बच्चे को निवाला, परिवार में मचा कोहराम

वहीं, गुलदार के हमले में सुमित के हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि उसकी मां पुष्पा देवी की पीठ में गहरे दांत लगे हैं. चीख पुकार सुन गुलदार जंगल की ओर भाग गया. वहीं ग्रामीणों ने एकत्र होकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं इस घटना का वीडियो दूर बैठे किसी ग्रामीण ने बना दिया. जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं डीएफओ महातिम यादव (Almora DFO Mahatim Yadav) ने बताया कि इस सीजन में बाघ या गुलदार ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं, क्योंकि इस सीजन में उनके बच्चे दूध पीना छोड़कर, मांसाहारी बनने की ओर ज्यादा अग्रसर रहते हैं. इस कारण गुलदारों के हमले बढ़ जाते हैं.

Last Updated : Nov 29, 2022, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.