ETV Bharat / state

अल्मोड़ा की पूनम तिवारी के नेतृत्व में भारत ने डेफ ओलंपिक में जीता गोल्ड - बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता

ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है. अल्मोड़ा की पूनम तिवारी चीफ कोच के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही है. गोल्ड पर कब्जे के बाद अल्मोड़ा में खुशी की लहर है.

Poonam Tiwari
पूनम तिवारी
author img

By

Published : May 6, 2022, 4:20 PM IST

अल्मोड़ाः ब्राजील में चल रहे डेफ ओलंपिक में भारत ने पहली बार बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है. भारत ने फाइनल में जापान को 3-1 हराकर गोल्ड पर अपना कब्जा किया. ब्राजील में डेफ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अल्मोड़ा की पूनम तिवारी चीफ कोच (Poonam Tiwari Chief Coach) के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही है. पूनम तिवारी के नेतृत्व में स्वर्ण पदक जीतने पर उनके गृह नगर अल्मोड़ा में भी खुशी की लहर है.

उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की टीम ने जापान को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने बताया कि ओलंपिक में पूनम तिवारी चीफ कोच के रूप में भारतीय बैडमिंटन टीम का नेतृत्व कर रही हैं. इसी के साथ सोनू आनंद सहायक कोच के रूप में टीम में है. इस ओलंपिक में टीम चैंपियनशिप खेल चुकी है, जिसमें 4 पुरुष व 4 महिलाओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः अपने क्रिकेट के करियर पर ध्यान दे रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया

खिलाड़ियों के नामः टीम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में अभिनव शर्मा, रोहित भाकर, महेश, ऋतिक, श्रेया शर्मा, गौरांशी, जेर्लिन, आदित्य कुमार शामिल हैं. यह प्रतियोगिता 14 मई तक जारी रहेगी. ओलंपिक चैंपियनशिप में 4 पुरुष और 5 महिलाओं ने भाग लिया. टीम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में अभिनव शर्मा, रोहित भाकर, महेश, रितिक, श्रेया शर्मा, गौरांशी, जेर्लिन और आदित्य कुमार शामिल हैं. टीम की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत सभी खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

अल्मोड़ाः ब्राजील में चल रहे डेफ ओलंपिक में भारत ने पहली बार बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है. भारत ने फाइनल में जापान को 3-1 हराकर गोल्ड पर अपना कब्जा किया. ब्राजील में डेफ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अल्मोड़ा की पूनम तिवारी चीफ कोच (Poonam Tiwari Chief Coach) के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही है. पूनम तिवारी के नेतृत्व में स्वर्ण पदक जीतने पर उनके गृह नगर अल्मोड़ा में भी खुशी की लहर है.

उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की टीम ने जापान को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने बताया कि ओलंपिक में पूनम तिवारी चीफ कोच के रूप में भारतीय बैडमिंटन टीम का नेतृत्व कर रही हैं. इसी के साथ सोनू आनंद सहायक कोच के रूप में टीम में है. इस ओलंपिक में टीम चैंपियनशिप खेल चुकी है, जिसमें 4 पुरुष व 4 महिलाओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः अपने क्रिकेट के करियर पर ध्यान दे रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया

खिलाड़ियों के नामः टीम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में अभिनव शर्मा, रोहित भाकर, महेश, ऋतिक, श्रेया शर्मा, गौरांशी, जेर्लिन, आदित्य कुमार शामिल हैं. यह प्रतियोगिता 14 मई तक जारी रहेगी. ओलंपिक चैंपियनशिप में 4 पुरुष और 5 महिलाओं ने भाग लिया. टीम में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में अभिनव शर्मा, रोहित भाकर, महेश, रितिक, श्रेया शर्मा, गौरांशी, जेर्लिन और आदित्य कुमार शामिल हैं. टीम की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत सभी खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.