अल्मोड़ा: पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है. रविवार देर शाम जिले के चौखुटिया चित्र में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई. जिसके चलते क्षेत्र में सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. वहीं, मौसम की इस मार ने किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दी है.
चौखुटिया चित्र में लगभग आधे घंटे हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं और आलू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि के कारण गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई जिससे किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: कभी देखा है पहाड़ी का टूटना, देखें वीडियो
पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण के कारण तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई. जिस कारण पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है.