ETV Bharat / state

IMPACT: श्याम सिंह के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, सुविधा भी मिली - effect of almora news

फयाटनोला गांव के श्याम सिंह मावड़ी को सरकारी मदद मिल गई है. वायरल वीडियो के बाद ईटीवी भारत ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया था. इसके बाद प्रशासन एकदम से हरकत में आया.

IMPACT
खबर का असर
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:16 PM IST

अल्मोड़ा: 29 मई को रानीखेत तहसील के फयाटनोला गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बताया गया था कि गांव के 65 वर्षीय श्याम सिंह की तबीयत बेहद खराब है. बेरोजगार श्याम सिंह की आर्थिक हालत भी बेहद खराब बताई गई थी. वीडियो बनाने वाले समाजसेवी राजेंद्र सिंह मावड़ी ने बताया था कि श्याम सिंह की इस खराब हालत के बावजूद कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.

खबर के बाद श्याम सिंह की सरकार ने सुध ली.

ऐसे हुआ खबर का असर

जैसे ही ये खबर ईटीवी भारत में छपी प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने तुरंत श्याम सिंह मावड़ी का हालचाल लिया. राजेंद्र सिंह मावड़ी ने बताया कि अगले ही दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गाड़ी लेकर फयाटनोला गांव पहुंचे. श्याम सिंह को आनन-फानन में रानीखेत अस्पताल ले गए. श्याम सिंह मावड़ी का अस्पताल में चेकअप कराकर उन्हें जरूरत की दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं. राजेंद्र सिंह मावड़ी ने एक और वीडियो जारी करके शासन प्रशासन और ईटीवी भारत का धन्यवाद जताया है.

श्याम सिंह इस वीडियो में बता रहे हैं कि श्याम सिंह की पेंशन की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. उन्हें राशन और सब्जियां भी दिला दी गई हैं. इधर गांव वाले भी श्याम सिंह की मदद के लिए आगे आए हैं. गांव वालों ने उनके खाते में 20 हजार रुपए डाले हैं. श्याम सिंह ने भी उनकी मदद के लिए शासन-प्रशासन और राजेंद्र सिंह मावड़ी को शुक्रिया कहा है. इधर गांव के युवा श्याम सिंह के बेटे को रोजगार दिलाने की कोशिश में भी जी-जान से जुटे हैं.

ये भी पढ़िए: टीबी की बीमारी से श्याम सिंह परेशान, सरकार से मदद की गुहार

कौन हैं राजेंद्र सिंह मावड़ी

राजेंद्र दिल्ली सरकार में नौकरी करते थे. रिटायरमेंट के बाद अब वो पत्नी के साथ गांव आ गए हैं. हंसमुख स्वभाव के राजेंद्र सिंह गांव की समस्याओं पर नजर रखते हैं. उन्होंने ही श्याम सिंह मावड़ी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था. जब शासन-प्रशासन ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया तो राजेंद्र सिंह ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए नया वीडियो जारी किया.

अल्मोड़ा: 29 मई को रानीखेत तहसील के फयाटनोला गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बताया गया था कि गांव के 65 वर्षीय श्याम सिंह की तबीयत बेहद खराब है. बेरोजगार श्याम सिंह की आर्थिक हालत भी बेहद खराब बताई गई थी. वीडियो बनाने वाले समाजसेवी राजेंद्र सिंह मावड़ी ने बताया था कि श्याम सिंह की इस खराब हालत के बावजूद कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.

खबर के बाद श्याम सिंह की सरकार ने सुध ली.

ऐसे हुआ खबर का असर

जैसे ही ये खबर ईटीवी भारत में छपी प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने तुरंत श्याम सिंह मावड़ी का हालचाल लिया. राजेंद्र सिंह मावड़ी ने बताया कि अगले ही दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गाड़ी लेकर फयाटनोला गांव पहुंचे. श्याम सिंह को आनन-फानन में रानीखेत अस्पताल ले गए. श्याम सिंह मावड़ी का अस्पताल में चेकअप कराकर उन्हें जरूरत की दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं. राजेंद्र सिंह मावड़ी ने एक और वीडियो जारी करके शासन प्रशासन और ईटीवी भारत का धन्यवाद जताया है.

श्याम सिंह इस वीडियो में बता रहे हैं कि श्याम सिंह की पेंशन की कार्रवाई भी शुरू हो गई है. उन्हें राशन और सब्जियां भी दिला दी गई हैं. इधर गांव वाले भी श्याम सिंह की मदद के लिए आगे आए हैं. गांव वालों ने उनके खाते में 20 हजार रुपए डाले हैं. श्याम सिंह ने भी उनकी मदद के लिए शासन-प्रशासन और राजेंद्र सिंह मावड़ी को शुक्रिया कहा है. इधर गांव के युवा श्याम सिंह के बेटे को रोजगार दिलाने की कोशिश में भी जी-जान से जुटे हैं.

ये भी पढ़िए: टीबी की बीमारी से श्याम सिंह परेशान, सरकार से मदद की गुहार

कौन हैं राजेंद्र सिंह मावड़ी

राजेंद्र दिल्ली सरकार में नौकरी करते थे. रिटायरमेंट के बाद अब वो पत्नी के साथ गांव आ गए हैं. हंसमुख स्वभाव के राजेंद्र सिंह गांव की समस्याओं पर नजर रखते हैं. उन्होंने ही श्याम सिंह मावड़ी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था. जब शासन-प्रशासन ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया तो राजेंद्र सिंह ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए नया वीडियो जारी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.