सोमेश्वरः उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे शुक्रवार को अल्मोड़ा के सोमेश्वर में पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की गतिविधियों और क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने हरेला महोत्सव के तहत पल्यूड़ा के वन पंचायत में पौधरोपण किया तथा सभी कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कर जंगलों को हरा भरा रखने का आह्वान किया.
पूर्व मंत्री अरविंद पांडे ने शुक्रवार को सोमेश्वर के वन पंचायत पल्यूड़ा में पौधरोपण किया. उन्होंने चौड़ी पत्तीदार प्रजाति बांज और पदम के पौधों का रोपण किया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्द्धन के लिए वृक्ष लगाने का आह्वान किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में तैयार हो रहा क्रिटिकल केयर ब्लॉक, जिला अस्पताल में बनेगा 50 बेड का स्पेशल सेल
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीतिक संगठन नहीं है. बल्कि विश्व बंधुत्व और वसुधैव कुटुंबकम के मूल मंत्र पर चलने वाला बहुत बड़ा संगठन है. जो कि समान भाव से सबके कल्याण की बात करता है. कोरोना काल में सभी देशों की मदद कर भारत ने यह सिद्ध भी किया है.