सोमेश्वर: बौरारौ घाटी के जाने-माने कुमाऊंनी लोक गायक और हास्य कलाकार आनंद बल्लभ भट्ट लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं. जिसके चलते उन्हें ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि आनंद बल्लभ भट्ट का हार्ट का ऑपरेशन होना है, लेकिन उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति उनके उपचार में आड़े आ रही है. उनकी इस परेशानी को देखते हुए सोमेश्वर के व्यापारियों और अनेक जागरूक लोगों ने उनकी आर्थिक मदद के लिए 30,800 की सहयोग राशि जुटाई है.
पल्यूड़ा-सोमेश्वर के पूर्व ग्राम प्रधान भुवन चंद्र पांडे, माला के पूर्व बीडीसी सदस्य कैलाश जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज जोशी आदि ने सोमेश्वर क्षेत्र के व्यापारियों और जागरूक लोगों से उक्त राशि जुटाई है. पूर्व ग्राम प्रधान भुवन चंद्र पांडे ने बताया कि कांटली मठ गांव निवासी आनंद बल्लभ भट्ट पिछले कई दिनों से हार्ट की बीमारी से ग्रसित हैं. ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उनका इलाज होना है. सोमेश्वर के व्यापारियों और अनेक लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.
पढ़ें- लॉकडाउन में पटरी से उतरा मुनस्यारी का पर्यटन, अनलॉक से उम्मीद
पूर्व बीडीसी सदस्य कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि समाज में ऐसे कमजोर लोगों को सहायता करने के लिए जागरूक लोगों का आगे आना जरूरी है. सोमेश्वर के व्यापारियों ने इस राशि को जुटाकर मानव सेवा की मिसाल कायम की है, जो आगे भी जारी रहनी चाहिए. सामाजिक कार्यकर्ता पंकज जोशी आदि सभी ने लोक गायक व हास्य कलाकार आनंद बल्लभ भट्ट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.